web series:ग्वालियर के युवा अभिनेता मोनू गुर्जर वेब सीरीज “रज्जो” में लीड हीरो दिखेंगे

गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के युवा अभिनेता मोनू गुर्जर ने web series “रज्जो” में मुख्य किरदार लीड हीरो का…

web series:ग्वालियर के युवा अभिनेता मोनू गुर्जर वेब सीरीज "रज्जो" में लीड हीरो दिखेंगे

गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के युवा अभिनेता मोनू गुर्जर ने web series “रज्जो” में मुख्य किरदार लीड हीरो का निभाया है रज्जो की शूटिंग पूरी कर अभिनेता मोनू गुर्जर ने बॉलीवुड पी .आर .ओ. गिरजा शंकर अग्रवाल जी से अपने अनुभव शेयर किए जिसमें उन्होंने बताया

 

 

यह web series डकैतों पर आधारित है। जिसकी शूटिंग रतनगढ़ के जंगलों में हुई।

इस सीरीज को ईश्वरा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है जिसकी निर्माता प्रियंका ईश्वरा हैं और निर्देशक सूजल सिंह हैं ।सह निर्देशक निरंजन कुमार , राजन , कैमरा मैन प्रभात ओझा हैं। क्रिएटिव डॉयरेक्टर दीपिका टमटा, कास्टिंग डायरेक्टर विशाल सिंह हैं । इस वेबसरीज में टीवी की फेमस अभिनेत्री लीड हीरोइन विंध्या तिवारी हैं

web series:ग्वालियर के युवा अभिनेता मोनू गुर्जर वेब सीरीज "रज्जो" में लीड हीरो दिखेंगे
web series:ग्वालियर के युवा अभिनेता मोनू गुर्जर वेब सीरीज “रज्जो” में लीड हीरो दिखेंगे

 

web series जिनके साथ ग्वालियर के युवा अभिनेता मोनू गुर्जर लीड हीरो हैं

ग्वालियर की मशहूर अभिनेत्री रेनू झांवर ने हीरो की मां का किरदार निभाया है साथ में बॉलीवुड के जाने माने कलाकार प्रदीप काबरा , मनोज बक्शी , राम सुजान सिंह , प्रशांत पांडे हैं। साथ ही टीवी सीरियल और कई फिल्मों , web series के कलाकार दौलत हरसाना , संजू कुमार गौतम , रितीश छाबरा , भूपेंद्र सिंह , अजय कुबेर , रवि सिंह ,अभिषेक हैं एवं प्रेम शर्मा साथी अन्य कलाकार भी हैं।jio

 

इससे पहले मोनू गुर्जर ने क्राइम टीवी सीरियल मौका ए वारदात , कई म्यूजिक एल्बम , बॉलीवुड फिल्म बेलगाम में लीड हीरो का किरदार निभाया है जो जल्दी ही रिलीज होगी और वह लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं और भी कई फिल्म उनकी रिलीज होने वाली हैं एवं कुछ फिल्मों की शूटिंग वो करने वाले हैं।यह वेब सीरीज जल्दी ही नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी।

ग्वालियर के कलाकार अजय कुबेर और रवि सिंह ने web series “रज्जो” में निभाया अहम किरदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *