मनोरंजन

पूर्व पालिकाध्यक्ष ने किया करामाती को सम्मानित,मुंबई में कई वेब सीरीज व सीरियल में कर चुके हैं काम

 

बोलीबुड फ़िल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
उरई (जालौन) समाचार –

अपने अभिनय के दम पर जालौन को विख्यात करने वाले और मुंबई जैसी सपनों की नगरी में एक छोटे से जिले का नाम बढ़ाने वाले कलाकार को सम्मानित किया गया। नगर के पूर्व पालिकाध्यक्ष ने अपने कार्यालय में आज मुंबई में जनपद का नाम रोशन करने वाले उरई के राजेंद्र नगर निवासी टीवी सिरियल एक्टर मानसिंह करामाती को मोमेंटो देकर सम्मान किया। करामाती एक गरीब परिवार में जन्मे हैं । जो आज अपने अभिनय से देश और दुनिया में नाम कमा रहे हैं

 

।और बुन्देलखण्ड और जालौन का नाम रोशन कर रहे हैं। उरई निवासी मानसिंह करामाती ने मुंबई में एक महानायक डॉक्टर बी आर अम्बेडकर, क्राइम पेट्रोल, मौका ए वारदात, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, इशारो ईशारो मे, द फेस ऑफ द फेसलेस, रुद्रकाल, द इन्वेस्टिगेशन सीजन 2, अभय 3, मूर्शीद, मांजुलिका, मरघट, जैसे कई वेबसीरीज और सीरियल मे काम किया है। उनके काम से आज जिला जालौन का नाम भी फ़िल्म जगत में अपनी छाप छोड़ रहा है जिसको लेकर पूर्व पालिकाध्यक्ष ने उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा की कलाकार ही संस्कृति के सच्चे संवाहक होते हैं।

dcffa469 6974 4860 a30e 6db73e19ead0

कला में देश के संस्कृति की झलक मिलती है। इसके साथ ही समाज में सामाजिक मूल्यों की स्थापना होती है। उन्होंने मानसिंह को मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया साथ ही उनका हौसला भी बढ़ाया। इस मौके पर गायत्री गैस सर्विस राठ के ऑनर सतीश चंद्रा, कैलाश प्रजापति, राहुल चौधरी, ग्राम प्रधान राहिया रामसेवक चौधरी,हिमांशु चौधरी, राकी, गुडू, संदीप, रितिक, सतीश भास्कर, मौजूद रहे।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu Author at Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper