गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के चर्चित युवा अभिनेता अजय कुबेर और रवि सिंह ने बॉलीवुड web series “रज्जो” में अहम किरदार निभाया है जिसमें अजय कुबेर ने जब्बीर (बाघी) जो बॉलीवुड अभिनेता प्रदीप काबरा जी (बाघिओं का सरदार ) की गैंग का खास आदमी है
web series रवि सिंह ने (लहकू) जो दबंग फिल्म के अभिनेता राम सुजान सिंह (दद्दा) का खास आदमी है का किरदार निभाया है।
रज्जो की शूटिंग पूरी कर अभिनेता अजय कुबेर ने बंटी विजय शर्मा जी से अपने अनुभव शेयर किए जिसमें उन्होंने बताया यह सीरीज डकैतों पर आधारित है जिसकी शूटिंग रतनगढ़ के जंगलों में हुई । इस सीरीज को ईश्वरा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है जिसकी निर्माता प्रियंका मंडेलिया , जितेंद्र ईश्वरा हैं और निर्देशक सूजल सिंह हैं , सह निर्देशक निरंजन कुमार , कैमरा मैन प्रभात ओझा हैं , क्रिएटिव डॉयरेक्टर दीपिका टमटा , कास्टिंग डायरेक्टर विशाल सिंह हैं ।
इस web series में टीवी की फेमस अभिनेत्री लीड हीरोइन विंध्या तिवारी हैं
जिनके साथ ग्वालियर के युवा अभिनेता मोनू गुर्जर लीड हीरो हैं साथ में बॉलीवुड के जाने माने कलाकार प्रदीप काबरा , मनोज बक्शी , राम सुजान सिंह , प्रशांत पांडे हैं। साथ ही टीवी सीरियल और कई फिल्मों , वेब सीरीज के कलाकार दौलत हरसाना , संजू कुमार गौतम , रितीश छाबरा , भूपेंद्र सिंह , अजय कुबेर , रवि सिंह हैं और प्रेम शर्मा साथी अन्य कलाकार भी हैं।इससे पहले अजय कुबेर ने कई टीवी सीरियल , फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है
Desi Bhabhi Sexy Video: देसी भाभी छत पे साड़ी पहनी पतली कमर लटकते किया जबर दस्त डांस
web series वह लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं और भी कई फिल्म उनकी रिलीज होने वाली हैं।
अजय कुबेर और रवि सिंह ने इससे पहले ममता की छांव भजन में एक साथ काम किया जो काफी हिट हुआ जिसे सभी ने बहुत पसंद किया उसके बाद वह “रज्जो” में अपना दमदार अभिनय करते हुए नजर आयेंगे
यह वेब सीरीज जल्दी ही नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com