Wakf Amendment Bill पर राष्ट्रपति की मुहर, गजट अधिसूचना जारी

नयी दिल्ली: Wakf Amendment Bill को राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मु ने शनिवार को स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही संसद में पारित किया गया यह विधेयक देश का कानून बन गया है।

Pm Vishwakarma Yojana 2024:प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे करें आवेदन

विधि एवं न्याय मंत्रालय के विधायी विभाग ने राष्ट्रपति के अनुमति के बाद वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को भारत के राजपत्र में अधिसूचित कर दिया है। वक्फ संशोधन विधेयक को राज्य सभा में 17 घंटे की मैराथन चर्चा के बाद शुक्रवार तड़के मत विभाजन के बाद पारित किया गया था। विधेयक के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े थे। उससे एक दिन पहले लोक सभा में 13 घंटे की चर्चा के बाद विधेयक को पारित किया गया था। जहां इसके पक्ष में 288 और विपक्ष 232 मत पड़े।

Wakf Amendment Bill  लोक सभा में 13 घंटे की चर्चा के बाद विधेयक को पारित किया गया था

सरकार का कहना है कि इस विधेयक से वक्फ के कामकाज और प्रबंध में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी तथा गरीब मुसलमानों को इसका फायदा होगा।

Leave a Comment