virat kohli birthday2023:गजब की फॉर्म में विराट कोहली, 70,000 दर्शकों के बीच में कटेगा केक

virat kohli birthday2023 नई दिल्ली। भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के लिए बेहद खास रहने वाला है क्योंकि इस दिन virat kohli birthday भी है।…

virat kohli birthday2023 नई दिल्ली। भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के लिए बेहद खास रहने वाला है

क्योंकि इस दिन virat kohli birthday भी है। कोहली के लिए इस दिन को यादगार बनाने के लिए बंगाल क्रिकेट संघ सीएबी तैयारी कर रहा है। इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा जहां तकरीबन 70 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। कैब यहां कोहली के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए 70000 दर्शकों को विराट कोहली का मुखौटा मास्क मुफ्त में बांटने की योजना बना रहा है।

 

 

UP Government Scheme 2023:यूपी सरकारी योजना 2023 , पात्रता ,आवेदन प्रिक्रिया एवं जानकारी

 

इस मुकाबले के सभी टिकट काफी पहले ही बिक गये है virat kohli birthday2023

virat kohli birthday2023
virat kohli birthday2023

स्टेडियम के खचा.खच भर रहने की संभावना है। मास्क बांटने के अलावा सीएबी ने मैच से पहले केक काटने और कोहली को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने की भी योजना बनाई है।

 

सीएबी के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने रिपोर्टर्स से कहा श्हमें इस पर आईसीसी से मंजूरी मिलने की उम्मीद है। हम विराट के लिए इस दिन को खास बनाना चाहते हैं।  कहा श्हम चाहते हैं कि स्टेडियम में हर प्रशंसक कोहली मास्क पहनकर अंदर आए। हमारी योजना उस दिन लगभग 70000 मास्क वितरित करने की है।

 

India Vs England : इंग्लैंड से जीत के बाद भारतीय टीम के इस खिलाड़ी को मिला, बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड

 

वर्ल्ड कप 2023 में गजब की फॉर्म में virat kohli birthday2023

virat kohli birthday2023
virat kohli birthday2023

विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में गजब की फॉर्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मुकाबले को हटा दिया जाए तो उनका परफॉर्मेंस टूर्नामेंट के दौरान धाकड़ रहा है। अभी तक खेले 6 मुकाबलों में किंग कोहली के बल्ले से 8850 की लाजवाब औसत के साथ 354 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े वहीं एक बार 100 रन का आंकड़ा पार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *