Viral Video : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले ने पूरी दुनिया के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जहां चिमटे से लेकर मोर पंख से लोगों की कुटाई हो या फिर मोनालिसा और हर्षा जैसी हसीनाओं की एंट्री हो.
Viral Video लड़की ने यूजर्स के बीच जमकर महफिल लूटी
इतना ही नहीं इन सभी ने महाकुंभ को फेमस होने का दूसरा कारण दे दिया. ऐसे में मोनालिसा के तो चर्चे ही खत्म नहीं हो रहे. हिरणी सी आंखें और मुस्कान से झड़ते फूल लिए इस लड़की ने यूजर्स के बीच जमकर महफिल लूटी. लेकिन अब लोगों के दिलों पर फिर से छुरियां चल चुकी है, क्योंकि कुंभ से अब मोनालिसा की हमशक्ल बहन सभी का ध्यान खींच रही है.
मेरी बहन शिखा और मैं एक जैसे ही दिखते हैं, आपको क्या लगता है? pic.twitter.com/e9iSCL58HC
— Monalisa Bhosle (@MonalisaIndb) January 19, 2025
Viral Video मोनालिसा और उनकी हमशक्ल ने साथ आकर कैमरे पर सच्चाई बताई
Viral Video आपको बताते चले कि महाकुंभ में मोनालिसा की चमक धमक से लोग इतने परेशान हो गए हैं कि अब उन्हें हर तरफ मोनालिसा ही दिखाई दे रही है. लोगों के बीच फैली इस विडंबना की सच्चाई बताने के लिए मोनालिसा और उनकी हमशक्ल ने साथ आकर कैमरे पर सच्चाई बता दी है. वीडियो देखकर लोगों में आश्चर्य बना हुआ है तो वहीं लोग दोनों बहनों की एक साथ तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
Viral Video सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल…
आगे शिखा कहती हैं कि मैं मोनालिसा नहीं हूं, मैं इनके छोटे काका की लड़की हूं और ये मुझसे बड़ी हैं. बातचीत करते हुए ही मोनालिसा की बहन ने अपना नाम शिखा बताया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और इसके वायरल होने की वजह है शिखा का मोनालिसा का हूबहू हमशक्ल होना. यूजर्स अब वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो को लेकर अपने रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा…ये सब छोड़ो अपने माला वाले काम पर ध्यान दो. कुंभ खत्म होने पर कोई पूछेगा भी नहीं तुम्हें. एक और यूजर ने लिखा…इसे पूछो कि मोनालिसा को जानती भी है ये? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…कुछ भी कहो, दोनों बहने खूबसूरत तो हैं.
Desi Bhabhi Dance:इस देसी भाभी ने बीच रास्ते में ही उड़ा दिया गर्दा
