Vande Bharat Train : मुंबई गोवा वंदे भारत ट्रेन की लॉन्चिंग रद्द, रेलवे अधिकारी ने दी जानकारी
Vande Bharat Train: Launching of Mumbai Goa Vande Bharat train canceled, railway official gave information

Vande Bharat Train: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि ओडिशा में ट्रेन हादसे के बाद गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम कैंसिल कर दिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले थे.
इतना ही नहीं यह देश की 19वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी जो गोवा के मडगांव और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच चलेगी लेकिन अब इस कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला लिया गया है.
Vande Bharat Train : हादसे के बाद 288 लोगों की मौत
वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले किओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत हो गई है और 900 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे के बाद 43 ट्रेनें रद्द की गई है. ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद अब तक 43 ट्रेन रद्द की गई हैं. 1 एक्सप्रेस आंशिक तौर पर रद्द की गई हैं. इसके साथ ही 38 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. 1 को Reschedule किया गया हैं. 9 ट्रेनों को दोनों तरफ एक स्टेशन पहले रोका जा रहा है.
ये भी पढ़े – सचिवालय
Vande Bharat Train : पीएम मोदी ने 29 मई 18वीं वंदे भारत को दिखाई थी हरी झंडी
इससे पहले पीएम मोदी ने 29 मई को असम की पहली और देश की 18वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. पीएमओ ने कहा कि विश्व स्तरीय सुविधाओं और प्रौद्योगिकी सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस स्वदेश निर्मित ट्रेन दोनों राज्यों में पर्यटन को भी बढ़ावा देगी.
पहले से चल रही तीन Vande Bharat Train
आपको बतादें कि गोवा-मुंबई वंदे भारत के उद्घाटन के बाद देश में कुल वंदे भारत ट्रेन की संख्या 19 हो जाएगी. वहीं मुंबई से चलने वाली यह चौथी और महाराष्ट्र की यह पांचवी वंदे भारत है. मुंबई से पहले से ही तीन वंदे भारत ट्रेन चल रही है, जिसमें मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस, मुंबई-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस, मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है.