Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज (बृहस्पतिवार) को भी तेज दौर की बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
Uttarakhand Weather Update : अगले कुछ दिनों तक रहेगा बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी प्रदेशभर में बारिश की स्थिति बनी रह सकती है। खासकर 9 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं। इससे जनजीवन पर असर पड़ने की संभावना है, खासकर पर्वतीय इलाकों में जहां भूस्खलन और सड़क बंद होने की घटनाएं आम हैं।
Uttarakhand Weather Update : प्रदेशभर में 520 सड़कें बंद
प्रदेश में फिलहाल 520 सड़कें बंद पड़ी हैं, जिससे आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है। लोक निर्माण विभाग (PWD) की रिपोर्ट के अनुसार, बंद सड़कों में पांच राष्ट्रीय राजमार्ग, 27 राज्य मार्ग, 17 मुख्य जिला मार्ग, आठ अन्य जिला मार्ग और 164 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। इन सड़कों को खोलने का कार्य लगातार जारी है, लेकिन बारिश के कारण रुकावट आ रही है।
Uttarakhand Weather Update : जिलेवार सड़क बंद होने की स्थिति
जिलेवार बात करें तो पौड़ी में 71, टिहरी में 43, चमोली में 53, रुद्रप्रयाग में 43, उत्तरकाशी में 65, देहरादून में 49, हरिद्वार में पांच, पिथौरागढ़ में 51, चंपावत में नौ, अल्मोड़ा में 86, बागेश्वर में 12, नैनीताल में 32 और ऊधमसिंह नगर जिले में एक सड़क बंद है। इससे साफ है कि राज्य के लगभग सभी हिस्से इस आपदा से प्रभावित हैं।

