Uttarakhand weather : चमोली, रुद्रप्रयाग सहित पांच जिलों में बारिश की संभावना, अगले तीन दिन येलो अलर्ट जारी

Author name

March 12, 2025

Uttarakhand weather : उत्तराखंड के पांच जिलों—उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर—में 12 मार्च 2025 को कहीं-कहीं हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। इसके साथ ही 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। इस बर्फबारी के चलते पर्वतीय इलाकों में तापमान में गिरावट आने की संभावना है, हालांकि निचले इलाकों पर इसका विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा।

 

Uttarakhand weather : देहरादून समेत कई शहरों में बढ़ा तापमान

देहरादून में मंगलवार को धूप और बादलों की आंख मिचौली देखने को मिली। तेज धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री रहा। पंतनगर का अधिकतम तापमान भी 29.0 डिग्री और न्यूनतम 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, मुक्तेश्वर और नई टिहरी जैसे शहरों में भी तापमान में मामूली वृद्धि देखी गई।

 

Uttarakhand weather : 13 से 16 मार्च तक प्रदेश में बारिश और येलो अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 13 मार्च से 16 मार्च तक पूरे प्रदेश में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा 17 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में फिर से बारिश की संभावना जताई गई है। 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने 13, 14 और 15 मार्च के लिए उत्तराखंड के 11 जिलों (हरिद्वार और उधम सिंह नगर को छोड़कर) में गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट भी जारी किया है।

 

Uttarakhand weather : बढ़ती गर्मी और आने वाले दिनों की मौसमीय राहत

फरवरी के बाद मार्च में ही प्रदेश में गर्मी का असर दिखने लगा है। देहरादून जैसे मैदानी इलाकों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। अनुमान है कि आने वाले दिनों में गर्मी और अधिक बढ़ेगी। हालांकि 13 से 15 मार्च के बीच संभावित बारिश और बर्फबारी से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है। पर्वतीय क्षेत्रों में फिलहाल हल्की राहत है, लेकिन वहां भी तेज धूप के चलते तापमान में इजाफा देखा जा रहा है।

 

Author Profile

Shabab Aalam

Leave a Comment