up उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हुए एक युवक की हत्या का राज उसके 5 साल के बेटे ने खोला. मासूम ने पुलिस को बताया कि अम्मी ने पापा के पकड़े थे और समीर चाचा ने उनकी छाती पर बैठकर उन्हें मुक्के मारे थे.
दरअसल मृतक की पत्नी का पड़ोस में रहने वाले शख्स से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
up बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम छपकौली निवासी इमरान (32 वर्ष) अपनी पत्नी रुखसार और तीन बच्चों के साथ रहे रहा था. वह नाई का काम कर अपना परिवार पालता था. मंगलवार को इमरान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और सबूत इकट्ठा किए. पुलिस ने कई बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की. मृतक की पत्नी व परिजन के अलावा ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई.
up crime:मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में नाइट ड्यूटी में तैनात नर्स के साथ दुष्कर्म
up पति की हत्या के आरोप में पत्नी और प्रेमी अरेस्ट
जब पुलिस ने मृतक के पांच साल के बेटे विहान से पूछताछ की तो उसने हत्या का राज खोल दिया. विहान ने पुलिस को बताया कि अम्मी ने पापा के पकड़े थे और समीर चाचा ने उनकी छाती पर बैठकर उन्हें मुक्के मारे. बच्चे के इस बयान के बाद पुलिस ने रुखसार और समीर को गिरफ्तार कर लिया.
up पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस मामले पर सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि हत्या के मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. दोनों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया.