UP Police:भाजपा जिपं सदस्य ने आत्मदाह की दी चेतावनी अमरोहा में दरोगा पर उत्पीड़न का आरोप, 40 हजार रुपए न देने पर कुर्की की धमकी दी

UP Police अमरोहा में भाजपा की जिला पंचायत सदस्या रेशमा भाटी ने पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। सदस्या पति पिंटू भाटी का आरोप है कि रहरा थाना में तैनात एक दरोगा ने मारपीट का मामला निपटाने में 40 हजार रुपए रिश्वत देने की डिमांड की। नहीं देने पर घर की कुर्की करने की धमकी दी।

 

 

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

UP Police जिला पंचायत सदस्य पत्नी को जातिसूचक शब्द कहे।

इतना ही नहीं एक दिन सुबह-सुबह सिविल ड्रेस में घर जाकर गाली गलौज करते हुए जिला पंचायत सदस्य पत्नी को जातिसूचक शब्द कहे। इसके बाद से उनकी पत्नी मानसिक रूप से परेशान है। साथ ही उन्होंने सर्किल सीओ पर भी मामले में कोई सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।

 

मीडिया को जानकारी देते हुए भाजपा की जिला पंचायत सदस्य रेशमा भाटी के पति एवं भाजपा नेता पिंटू भाटी ने बताया कि बीती जनवरी माह की 14 तारीख को उनके परिवार के दो पक्षों ने झगड़ा हो गया था। इसके बाद एक पक्ष की तहरीर पर रहरा थाना पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। साथ ही चार दिन बाद ही दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। समझौते की एक कॉपी मुकदमे की विवेचना कर रहे रहरा थाने में तैनात दरोगा को सौंप दी थी।

 

UP Policeघर के सदस्यों से की अभद्रता

आरोप है कि मुकदमे में एफआर लगाने के एवज में दरोगा ने 40 हजार रुपए रिश्वत के रूप में देने की डिमांड की। साथ ही रुपए नहीं देने पर उक्त दरोगा अपने चार साथियों के साथ सिविल ड्रेस में सुबह सुबह जिला पंचायत सदस्य के घर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए जिला पंचायत सदस्य रेशमा भाटी को जाति सूचक शब्द कहे। इतना ही नहीं UP Police दरोगा ने घर के सभी सदस्यों से अभद्रता की और घर की कुर्की करने की धमकी दी।

UP Policeसीओ ने भी नहीं की सुनवाई

घटना के बाद घर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य पति पिंटू भाटी ने मामले में रहरा थाना प्रभारी को अवगत कराया, लेकिन आरोपी दरोगा पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस क्षेत्राधिकारी हसनपुर से की। आरोप है कि पुलिस ने फिर भी कोई सुनवाई नहीं की।

 

सदस्य पति पिंटू भाटी का कहना है कि उस दिन की घटना और दरोगा द्वारा की गई अभद्रता, जातिसूचक शब्द बोलने से उनकी पत्नी मानसिक रूप से परेशान हैं। घर के सभी लोग भी परेशान और पीड़ित हैं, लेकिन तमाम शिकायतों के बाद भी आरोपी दरोगा पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिला पंचायत सदस्या रेशमा भाटी ने अब पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।

 

थानाध्यक्ष के कक्ष में रुपयों का लेनदेन…सीओ ने शुरू की मामले की जांच,,सिपाही और भाजपा नेता के बयान दर्ज

Leave a Comment