पीलीभीत में owner killing की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई, घटना का खुलासा होते ही सुनने बालों के पैरों तले की जमीन खिसक गई, हत्यारोपी पिता चाचा ने अपनी ही नाबालिग बेटी की गला घोंट कर उसकी हत्या करने के बाद डीजल डाल कर जला दिया था ।
owner killing घटना पीलीभीत थाना बीसलपुर क्षेत्र स्थित कनकवा गांव की है।
हत्या के बाद हत्यारोपी पिता चाचा ने मृतिका के शव को तालाब के किनारे दफ़ना कर पुलिस को मृतिका के गुमशुदगी की सूचना दी, जब पुलिस ने मामले में कडाई से पूछताछ के बाद पूरी घटना को मृतका के पिता और चाचा ने कबूल कर लिया ।पुलिस ने हत्यारोपि चाचा पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । घटना पीलीभीत थाना बीसलपुर क्षेत्र स्थित कनकवा गांव की है।
owner killingपुत्री किसी से फोन पर बात करती थी
दरअसल गांव निवासी राजीव कुमार ने बीते 8 मार्च को बीसलपुर कोतवाली पहुंचकर अपनी बेटी सीमा गंगवार जो बीसलपुर स्थित भगवान दास गेदन लाल इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्रा थी उसके रहस्यमय ढंग से गायब हो जाने की रिपोर्ट अज्ञात के नाम दर्ज कराई थी, इसके बाद से पुलिस छात्रा को तलाश रही थी,, पुलिस को पता चला कि छात्रा स्कूल ही नही पहुँची, जांच पड़ताल में पिता और चाचा अपने ब्यान लगातर बदल रहे थे
owner killing बेटी की हत्या अपने भाई के सहयोग से घर के कमरे में करने के बाद उसके शब पर डीजल डालकर जलाया था
owner killing पुलिस ने दोनो से शक्ति से बात चीत की,उसके बाद पिता राजीव कुमार और उसके चाचा संजय कुमार ने बता की घटना को कैसे अंजाम दिया, पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने बताया कि मृतका के पिता और चाचा से कढ़ाई के साथ पूछताछ की तभी उन्होंने सच उगलते हुए बताया कि पुत्री किसी से फोन पर बात करती थी इसी के चलते उन्होंने ही अपनी बेटी की हत्या अपने भाई के सहयोग से घर के कमरे में करने के बाद उसके शब पर डीजल डालकर जलाया था
तथा रात्रि में मौका पाकर नदी के किनारे खोदे गए गड्ढे में उसके शब को दफन कर दिया ,उसके बाद मामले की जानकारी खुद ही पुलिस को दी ,पुलिस ने नदी के किनारे गड्ढे में गाड़ी गई छात्रा के शब को बाहर निकलवाया और शव का पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय भेज दिया है। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया है