up news:बारात के काफिले में शामिल तेज रफ्तार बेलोरो कार ने बाइक सवार को रौंदा बाइक सवार मासूम बच्चे की मौत

up news बारात के काफिले में शामिल तेज रफ्तार बेलोरो कार ने बाइक सवार को रौंदा बाइक सवार मासूम बच्चे की मौत
{सहसबान से समर ईंडिया के लिए एस पी सैनी की रिपोर}

 

 

up news सहसवान। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आनंदीपुर मैं बारात के काफिले में जा रही

बेलोरो कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिस से बाइक पर सवार 7 साल के मासूम नीतेश पुत्र मुकेश मौर्या आनन्दीपुर निवासी जो कि किसी काम से सहसवान गये थे जो वापस अपने गाँव आनंदीपुर आरहे थे। इसी दौरान सहसवान दीनापुर रोड पर एक बारात का काफिला गुजर रहा था उसी काफिले में शामिल बोलेरो कार ने बाइक में टक्कर मार दी

 

up news:डेढ़ लाख रूपए लेकर युवती प्रेमी के साथ हुई रफू चक्कर, अन्य प्रेम दीवानी दो युवतियां भी प्रेमियों के साथ घर से हुई फरार

up news जिसमें बाइक सवार और एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए

ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने सात साल के नितेश को मृतक घोषित कर दिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई करते हुए शव को शील कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया और वहीं बाइक चालक का उपचार चल रहा है पुलिस ने बोलेरो कार व चालक हिरासत में ले लिया है।

 

 

up news :सात वर्ष पूर्व पुलिस पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को हुई छह साल की सजा

Leave a Comment