Up news :वैगनार कार तथा 10 लाख रुपए मायके से ना लाने पर ससुराल वालों ने युवती को पति ने तीन तलाक कहकर घर से निकाला

Up news पीड़िता ने पति सहित चार लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की धाराओं में अपराध कराया पंजीकृत {सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी…

Up news :वैगनार कार तथा 10 लाख रुपए मायके से ना लाने पर ससुराल वालों ने युवती को पति ने तीन तलाक कहकर घर से निकाला

Up news पीड़िता ने पति सहित चार लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की धाराओं में अपराध कराया पंजीकृत
{सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट}
सहसवान नगर के मोहल्ला शाहबाजपुर निवासी एक युवती के साथ ससुराल वालों ने वैगनार कार तथा कारोबार करने के लिए 10 लाख रुपए की मांग पूरी न करने पर घर से मारपीट गाली गलौज करते हुए तलाक तलाक तलाक कहते हुए पति ने परिजनों के साथ धक्का देकर बाहर कर दिया

 

 

Up news पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर थाना कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली

पुलिस ने मामला दर्ज का जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में कस्बा सहसवान के मोहल्ला शाहबाजपुर निवासिनी एक विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी मकान नंबर 121 ए न्यू आजाद पुरम रामलीला ग्राउंड बरेली थाना प्रेम नगर निवासी इमरान खान पुत्र असर अली के साथ 16 दिसंबर वर्ष 2022 को हुई थी माता-पिता ने शादी में लगभग 10 लाख रुपए खर्च किए

जो समर्थ से भी अधिक थे परंतु पति इमरान देवर कामरान सास मेहरुल नंद इरम खान ने शादी के बाद से ही वेगनार कार तथा 10 लाख रुपए की मांग प्रारंभ कर दी मैंने उपरोक्त दोनों मांग पूरी करने में असमर्थता प्रकट कर दी

 

Badaun news in hindi:शादी में 70 लाख रुपए खर्च करने के बावजूद बेटी को ससुराल में नहीं मिला सुख

 

 

Up news जिसके कारण उपरोक्त लोग मुझे चढ़ गए और उन्होंने मारपीट प्रारंभ कर दी

मैं पांच माह की गर्भवती थी तो उपरोक्त लोगों ने मेरे गर्भ में चोट पहुंचा दी जहां मेरे दर्द से कराह जाने पर ससुराल वाले बरेली के एक निजी चिकित्सालय में लिए गए जहां मेरा जबरन गर्भपात करा दिया मैंने जब विरोध किया करते हुए तो उपरोक्त लोगों ने मेरे साथ मारपीट करते हुए पति

इमरान खान ने तीन बार तलाक तलाक तलाक कहते हुए परिजनों के साथ घर से धक्के देकर बाहर कर दिया तथा कहा कि जब तक तुम्हारे परिवार वाले हमारी मांग पूरी नहीं कर देते तब तक तुम हमारे घर नहीं रहोगी।

Up news पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर थाना कोतवाली पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 498 ए 323 313 504 506 दहेज प्रतिषेध अधिनियम तीन / चार तथा मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019 की धारा 3/4 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *