UP NEWS:मत मारो कोख में इसको इसे सुंदर जग में आने दो छोड़ो तुम अपनी सोच पुरानी एक मां को खुशी मनाने दो

UP NEWS मत मारो कोख में इसको इसे सुंदर जग में आने दो छोड़ो तुम अपनी सोच पुरानी एक मां को खुशी मनाने दो पीलीभीत  UP NEWS  जिलाधिकारी पीलीभीत महोदय के …

Read more

UP NEWS मत मारो कोख में इसको इसे सुंदर जग में आने दो छोड़ो तुम अपनी सोच पुरानी एक मां को खुशी मनाने दो

पीलीभीत  UP NEWS  जिलाधिकारी पीलीभीत महोदय के आदेशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी पीलीभीत के निर्देशन में ब्लॉक मरौरी के सभागार में महिला कल्याण विभाग पीलीभीत द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl कन्या जन्मोत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य लिंग भेदभाव को दूर करना है व बालिकाओं के प्रतीक सकारात्मक सोच विकसित करना है

UP NEWS
UP NEWS

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

UP NEWS कार्यक्रम में जन्मी कन्याओं को मिठाई , एजुकेशनल किट, बधाई पत्र वितरित करके कन्या जन्म उत्सव मनाया गया

साथ ही किशोरियों को हाइजीन किट वितरित की गई ।कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता के बालिकाओं के परिवार जन को प्रेरित करते हुए कहा कि बालिकाओं को शिक्षित बनाएं और बच्चियों के पालन पोषण पर ध्यान दें एवं बेटी बेटे में भेदभाव ना करें। विकास खंड अधिकारी मृदुला ने महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु प्रेरित किया एवं कहा बालिकाओं को जन्म से शिक्षा तक माता पिता अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

 

UP NEWS महिला कल्याण अधिकारी सुवर्णा पांडे

ने कन्या सुमंगला योजना के पात्र छात्राओं को कन्या सुमंगला योजना के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई व अधिक से अधिक फॉर्म भरने के लिए कहा गया एवं बालिकाओं को शिक्षा की ओर अग्रसारित होने के लिए जागरूक किया गया l संरक्षण अधिकारी रमनदीप कौर द्वारा बच्चों से सम्बंधित बाल सेवा योजना कोविड एवं बाल सेवा योजना सामान्य इत्यादि योजनाओं की जानकारी दी।

UP NEWS
UP NEWS

UP NEWS जिला समन्वय जयश्री ने एक ही छत के नीचे मिल रही

पांच सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्ण जानकारी महिलाओं आंगनबाड़ी व छात्राओं को दी गई। साथ ही सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर जैसे-1090,181, 1098, 1076 ,112 के बारे में छात्राओं को बताया गया और बालिकाओं को निडर होकर इन नंबरों का प्रयोग करने के लिए कहा गया जिससे बालिका आत्मनिर्भर बन सकें।

कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता, विकास खंड अधिकारी मृदुला महिला कल्याण अधिकारी सुवर्णा पाण्डेय, संरक्षण अधिकारी रमनदीप कौर , आईसीडीएस की सुपरवाइजर रूचि शर्मा जिला समन्वय जयश्री और आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही l

दहेज की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *