Up news: Case-1शादी का जोड़ा पहनने से पूर्व मेहंदी लगे हाथों को लेकर युवती हुई प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर फरार,case-2 लेने गई थी दवा, प्रेमी के साथ हो गई हवा

Up news शादी का जोड़ा पहनने से पूर्व मेहंदी लगे हाथों को लेकर युवती हुई प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर फरार पिता के पीछा…

प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर फरार,

Up news शादी का जोड़ा पहनने से पूर्व मेहंदी लगे हाथों को लेकर युवती हुई प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर फरार
पिता के पीछा करने पर प्रेमी का गिरा मोबाइल पुलिस को सौपा
{बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट}

 

 

up news:अनपढ़ लड़की को मोबाइल दिलाने का लालच देकर भागा

Up news बदायूं जनपद के थाना कादर चौक क्षेत्र में शादी का जोड़ा पहनने जा रही एक युवती मेहंदी लगे हाथों को लेकर प्रेमी की बाइक पर बैठकर शादी से एक दिन पूर्व फरार हो गई पिता ने बाइक का पीछा किया तो आनंन-फानन में युवती के प्रेमी का मोबाइल गिर गया जिसे युवती के पिता ने उठकर थाना कोतवाली पुलिस को सौंप दिया तथा आरोपी के विरुद्ध मामले की भारतीय न्यायिक संहिता की धाराओ मैं अपराध पंजीकृत कराया हैl

 

 

up news:डेढ़ लाख रूपए लेकर युवती प्रेमी के साथ हुई रफू चक्कर, अन्य प्रेम दीवानी दो युवतियां भी प्रेमियों के साथ घर से हुई फरार

Up news पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित युवती के पिता ने बताया

मैं अपनी 19 वर्षीय पुत्री की शादी तय कर दी थी 11 जुलाई को बारात आनी थी मेहंदी रसम आदि के सारे कार्यक्रम हो चुके थे मेरी पुत्री को सत्य प्रकाश पुत्र रामकृष्ण निवासी ग्राम खुढवारा थाना कादर चौक मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर शादी के जोड़ा पहनने से एक दिन पूर्व बाइक पर बिठाकर भगाकर ले गया मैंने जब उसका पीछा किया तो उसने बाइक दौड़ा दी और उसका मोबाइल गिर गया मैंने मोबाइल उठा लिया पीड़ित पिता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी सत्य प्रकाश के विरुद्ध भारतीय न्यायिक संहिता बीएनएस वर्ष 2023 की धारा 87 के अंतर्गत नामज रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है ।

 

up news:बारात के काफिले में शामिल तेज रफ्तार बेलोरो कार ने बाइक सवार को रौंदा बाइक सवार मासूम बच्चे की मौत

Up news लेने गई थी दवा, प्रेमी के साथ हो गई हवा

पिता ने आरोपी के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज

 

up news:देवर की गलत नियत…..पति एवं परिजनों द्धारा दहेज की मांग को लेकर पीड़ता ने पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज

बदायूं थाना अलापुर के कस्बा से एक युवती घर से बीमारी का बहाना कर दवाई लेने चिकित्सा के यहां गई थी जहां से वह अपने प्रेमी के साथ हवा हवाई हो गई जब शाम को युवती घर नहीं पहुंची तो परिजनो को चिंता हुई ।जिस पर युवती के पिता ने थाना कादरचौक मे जितेंद्र पुत्र रमेश के विरुद्ध मामले की भारतीय न्यायिक संहिता की धारा 87 के अंतर्गत नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 

 

up news:इधर लड़की की गोद भराई रस्म हुई पूरी उधर लड़की गोद भराई की संपत्ति लेकर प्रेमी के साथ हुई फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *