उझानी में दो भैंस चोरी, जाग होने पर ग्रामीणों ने खदेड़ा तो कर दी फायरिंग

उझानी में दो भैंस चोरी, जाग होने पर ग्रामीणों ने खदेड़ा तो कर दी फायरिंग छर्रे लगने से महिला जख्मी, सगे पशुपालक भाइयों को पीटा…

उझानी में दो भैंस चोरी, जाग होने पर ग्रामीणों ने खदेड़ा तो कर दी फायरिंग

छर्रे लगने से महिला जख्मी, सगे पशुपालक भाइयों को पीटा

उझानी। सक्रिय पशु चोर गिरोह ने बुधवार रात इलाके के पांच गांवों में जमकर उत्पात मचाया। ललुइया नगला में पशुपालक सगे भाई जाग गए। घेराबंदी पर चोरों ने दोनों की पिटाई की और भैंस वाहन में लाद ले गए। अल्लापुर चमारी, चिकटिया में चोरी में नाकाम होने पर चोरों ने फायरिंग की।छर्रे लगने से एक महिला जख्मी हो गई।
बुधवार रात पशु चोरों ने अल्लापुर में सुआलाल की दो भैंस खोल लीं। चोर उन्हें पिकअप में लादने को बढ़े, तभी जाग होने पर सुआलाल और ग्रामीणों ने घेराबंदी कर ली। भैंस मौके पर छोड़ कर चोर फायरिंग करते हुए भाग गए।छर्रे लगने से मूर्ति देवी (30) पत्नी थान सिंह का एक हाथ जख्मी हो गया।

इधर, चोरों ने चमारी ग्राम में भी धावा बोला लेकिन वे भैंस को नहीं ले जा पाए। इसके अलावा ललुइया नगला में भैंस चोरी की घटना के दौरान पशुपालक नरेश शर्मा और उनके बड़े भाई लालाराम चोरों से भिड़ गए। चोरों ने उनकी एक भैंस वाहन में चढ़ा ली और दोनों की पिटाई कर दी।
पिटाई से नरेश और लालाराम घायल हो गए। इसके बाद चोर कादरचौक थाना क्षेत्र में गांव मौसमपुर से झब्बू सिंह की भैंस को वाहन में लाद ले गए। उन्होंने चिकटिया गांव में जगदीश सिंह की पशुशाला पर धावा बोला पर वे भैंस को नहीं ले जा पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *