TVS मोटर्स की स्टार सिटी प्लस और स्पोर्ट बाइक किफायती दामों में शानदार माइलेज देती हैं। 70-75 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज के साथ, ये बाइक दमदार इंजन और आकर्षक लुक के साथ आती हैं। जानिए इन बाइकों की कीमत और स्पेसिफिकेशन।
इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं. टीवीएस मोटर्स की कुछ ऐसी बाइक जो काफी किफायती दामों में आपको मिल जाएंगी. खास बात यह है कि किफायती दामों के साथ-साथ. आपको इसमें ज्यादा माइलेज भी मिल रहा है.
TVS Star City Plus Bike
टीवीएस मोटर्स की टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक की बात करें तो. इसमें आपको दमदार इंजन के साथ साथ लगभग 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल रहा है. इंजन की बात करें तो. इसमें आपको सिंगल सिलेंडर वाला फोर-स्ट्रोक इंजन दिया गया है. ये इंजन 8.2 बीएचपी की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. टीवीएस की इस बाइक की कीमत की बात करें तो. इस बाइक की शुरुवाती कीमत लगभग 53,000 रुपये से लेकर 56,000 रुपये तक है.
TVS Sport TVS Motors Bike
इस स्कूटर के लुक और डिजाइन की बात करें तो. इसमें आपको थोड़ा सा स्पोर्ट लुक देखने को मिलेगा. माइलेज के मामले में ये बाइक लगभग 75 किलोमीटर प्रति लीटर Mailage प्रदान करेगा. साथ ही साथ इसके इंजन की बात करें तो. इसमें आपको एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर वाला फोर-स्ट्रोक इंजन दिया गया है. ये इंजन 7.9 बीएचपी की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में मदद करता है. कीमत की बात करें तो. इसकी शुरुवाती कीमत लगभग 46,000 रुपये से लेकर 51,000 रुपये है. शानदार लुक और डिजाइन में पेश होकर टीवीएस मोटर्स की ये बाइक धूम मचाती हुई नजर आ रही है.
TVS Star City Plus Bike Visit Offical Website
Yamaha FZ-X 2024 की ये गज़ब की बाइक दे रही धांसू माइलेज, जानिए कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन
Author Profile

Latest entries
HaryanaJune 17, 2025Haryana में 5600 पुलिस कॉन्स्टेबल भर्तियां रद्द, जानिए नायब सिंह सैनी सरकार का फैसला
HaryanaJune 17, 2025Haryana में अगले 3 घंटों में तेज बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट
uttarakhandJune 17, 2025Uttarakhand में पहल: 10वीं-12वीं के टॉपर्स एक दिन के लिए बनेंगे DM और SP, सीएम ने कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए
uttarakhandJune 17, 2025Chardham Yatra : केदारनाथ हादसे के बाद बंद हेली सेवा आज से दोबारा शुरू