Tigri Mela 2023 पिछले वर्ष से ज्यादा आकर्षक हो सुविधाओं से पूर्ण हो, मेला भव्य व दिव्य हो , मेले की पौराणिकता दिखनी चाहिए, मेले को सिस्टमैटिक ढंग से बसाया जाए =जिला अधिकारी
Tigri Mela 2023 में बनाये जाएं होम्योपैथिक आयुर्वेद एलोपैथिक के अस्पताल पर्याप्त एम्बुलेंस मोबाईल वैन की तैनाती हो सभी जेनेरिक दवाएं अवश्य उपलब्ध हों
मेले में बनाये जाय पर्याप्त शौचालय कहीं पर गंदगी की स्थिति ना हो नियमित साफ-सफाई के की व्यवस्था हो जिलाधिकारी
मेले में ज्ञान वर्धक धार्मिक पुस्तकों गीता रामायण महाभारत व साइंस टेक्नोलॉजी विकास की जागरूकता विषयक लगाई जाए प्रदर्शनी =जिला अधिकारी
मेले में बनाई जाने वाली सड़के चौड़ी हो, गुणवत्तापूर्ण हों और पर्याप्त हों श्रद्धालुओं के आवागमन में कोई भी दिक्कत ना हो= जिला अधिकारी
Tigri Mela 2023 में अधिक से अधिक घाट बनाए जाएं
ताकि श्रद्धालुओं को स्नान करने में कोई भी दिक्कत ना हो, कटान वाले बिंदुओं की वैरीकेडिंग किया जाए व गहरे वाले स्थलों पर बांस की बल्लियां गाड़ कर चिन्हित किया जाए =जिलाधिकारी
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में आगामी गंगा मेला तिगरी की तैयारियां के दृष्टिगत ग्राम पंचायत भवन मोहरका पट्टी में सभी अधिकारियों के साथ मेला की तैयारी के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मेला अधिकारी श्री माया शंकर यादव जी ने जिलाधिकारी को एक-एक करके घाट रोड शौचालय वैरीकेडिंग टिन फैंसिंग मचान रुट चार्ट सहित अन्य व्यवस्था के संबंध में जानकारी हासिल कराई ।
Rohit Sharma ने World Cup 2023 के बीच में बदल डाला अपनी टीम का कोच
Tigri Mela 2023जिलाधिकारी ने कहा कि मेले की तैयारी में तेजी लाई जाए इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही ना किया जाए
Ganga Dham Tigri Mela 2023 का समय धीरे-धीरे आ रहा है इसमें किसी भी प्रकार को कोताही ही ना बरती जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि बनाई जाने वाली रोड चौड़ी हों और गुणवत्तापूर्ण हो रोड अधिक से अधिक बनाई जाए ।कहा कि मेला क्षेत्र में प्रकाश की उत्तम व्यवस्था होनी चाहिए कहीं पर भी अंधेरे ना रहे अतिरिक्त जनरेटर की व्यवस्था होनी चाहिए । कहा की शौचालय मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में बनाया जाए और उनकी साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाना होगा । कहा की घाटों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए और घाट सही बनाया जाए ताकि श्रद्धालुओं को स्नान करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो ।
Tigri Mela 2023 मेला क्षेत्र में कटान वाले बिंदुओं पर वैरीकेडिंग अवश्य किया जाए ।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेला क्षेत्र में सभी प्रकार के एलोपैथिक होम्योपैथिक आयुर्वेद के अस्पताल हो और वहां पर जेनेरिक दवाएं आवश्यक हो। कहा कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त एम्बूलेंस की व्यवस्था हो मोबाईल वैन भी रखी जाए । नियमित फागिंग लार्वा मार दवा का छिड़काव किया जाना चाहिए । मेला को कचरा मुक्त रखा जाए मेला के संर्पक मार्ग की मरम्मत अवश्य हो जाए कंही गड्ढे न हों । झाड़ियों का कटान करा दिया जाय साफ सुथरा मार्ग होना चाहिए ।
Pm Vishwakarma Yojana 2023:पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत मिलेगा बिना गारंटी के 2 लाख तक का लोन
Tigri Mela 2023 सभी काम सभी विभागों के अधिकारी 05 नवम्बर के पहले अवश्य पूर्ण कर लें।
कहा कि मेले को सिस्टमेटिक ढंग से बसाया जाए मेले के लिए अतिरिक्त स्थान भी रखा जाय ताकि बाद में आने वाले श्रद्धालुओं को भी स्थान दिया जा सके। कहा कि मेले के बसावट में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो मेले को आकर्षक बनाया जाए कंही कमी नहीं दिखनी चाहिए । मेले में ज्ञान वर्धक पुस्तको गीता महाभारत जैसी पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई जाए मेला क्षेत्र में कृषि और साइंस टेक्नोलॉजी की प्रदर्शनी भी होनी चाहिए
Tigri Mela 2023 क्षेत्र में लेजर शो का भी आयोजन हो सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्तम गुणवत्ता के आकर्षक हों और भव्यता से पूर्ण हो। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री कुंवर अनुपम सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उपजिलाधिकारी धनौरा क्षेत्राधिकारी धनौरा अधिशासी अभियंता pwd विद्दुत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे ।