टेंपो में सवार महिलाओं को आधा दर्जन लोगों ने दिन-दहाड़े टेंपो से खींचकर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा..

टेंपो में सवार महिलाओं को आधा दर्जन लोगों ने दिन-दहाड़े टेंपो से खींचकर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा..

घटना से क्षेत्र में मची अफरा-तफरी महिलाओं की चीख पुकार सुनकर मौके पर जमा हुई भारी भीड़

सहसवान।बदायूं सहसवान बिसौली बस स्टैंड पर शाम 5:30 के लगभग उस समय अफरा तफरी मच गई जब टेंपो में सवार एक दर्जन से ज्यादा महिलाएं एवं बच्चों को दर्जन भर हमलावरो ने दिन-दहाड़े टेंपो से खींचकर मारपीट करना प्रारंभ कर दी सभी परिजन तेहरवी संस्कार की दावत खाने के लिए छोटे बच्चों संग जरीफनगर थाना क्षेत्र के ग्राम टेहरा जा रहे थे।अफरा तफरी के बीच कई महिलाओं के गहने भी गायब हो गए हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए पीड़ित प्रेमपाल घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाना पुलिस को अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी है।

जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गाडोलिया पट्टी तासोल निवासी प्रेमपाल पुत्र गोकुल के परिवार के एक दर्जन से ज्यादा महिलाएं एवं बच्चे उघैती क्षेत्र के ग्राम टेहरा में किसी रिश्तेदारी में तेहरवीं संस्कार कार्यक्रम की परिवार में आई दावत खाने के लिए टेंपो संख्या यूपी 24 टी 7096 से गांव से तय करके सहसवान बिसौली बस स्टैंड होते हुए जा रहे थे। की सहसवान बिसौली बस स्टैंड पर राजकीय पशु चिकित्सालय के सामने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने जिनके हाथों में लाठी डंडे से टेंपो रोककर जबरन पिटना शुरू कर दिया।जिसका महिलाओं एवं बच्चों ने विरोध किया तो उपरोक्त लोगों ने महिलाओं बच्चों को टेंपो में बैठे महिला एवं बच्चों को नीचे उतारकर मारपीट गाली गलौज देना प्रारंभ कर दिया।महिलाओं बच्चों को पीटे जाने से घटनास्थल पर चीख पुकार सुनकर भारी तादाद में लोग एकत्रित हो गए और अफरा तफरी का माहौल हो गया पीड़ित महिलाएं बच्चे इधर-उधर जान बचाकर भागने लगे सूत्रों का कहना है कि हमलावर नशे में थे।किसी ने उन्हें परिजनों को किसी अज्ञात टेंपो चालक द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत कर दी थी जिससे वह बौखला गए थे।और आनंन-फानन में घरों से लाठी डंडे लेकर निकल पड़े रास्ते में टेंपो रोक कर टेंपो में बैठी महिलाएं बच्चों तथा चालक के साथ मारपीट प्रारंभ कर दी।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

इसी दौरान कई महिलाओं के चार जोड़ी सोने के कुंडल चार कमरबंद चांदी अफरा तफरी में कहीं गिर गए हमलावरों के हमले में प्रेमपाल पुत्र गोकल नारायण पुत्र लीलाधर पंकज पुत्र नारायण गंभीर रूप से घायल हो गए घटनास्थल पर मौजूद भारी भीड़ को देखकर हमलावर भाग गए पीड़ित महिलाएं बच्चे चीखते चिल्लाते एवं रोते हुए टेंपो में बैठकर थाना कोतवाली पहुंचे तथा पुलिस को मामले की जानकारी दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो शराबियों को हिरासत में ले लिया है।

पीड़ित महिलाओं ने भी उपरोक्त दोनों शराबियों को घटना में शामिल होने का दावा किया है वारहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।घटना से महिलाएं एवं बच्चे भयभीत दिखाई दे रहे हैं।और उन्होंने तेहरवी संस्कार दावत खाने जाने से भी इंकार कर दिया है।समाचार लिखे जाने तक पीड़ित महिलाएं एवं बच्चे थाना कोतवाली सीमा क्षेत्र में मौजूद थे। पुलिस मामले को रफा दफा करने में जुटी हुई है।समाचार लिखे जाने तक थाना पुलिस ने घायलों को चिकित्सीय परीक्षण करने के लिए मजरूबी चिट्ठी नहीं दी है।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment