Anil Kumble:अकेले अनिल कुंबले ने समेट दिया था पूरा पाकिस्तान, जानिए 10 विकेट लेने अजीब कहानी

Table of Contents

अकेले Anil Kumble ने समेट दिया था पूरा पाकिस्तान, जानिए 10 विकेट लेने अजीब कहानी

Anil Kumble नई दिल्ली: 7 फरवरी 1999 का वो समय  देश जिस समय सर्दी की ठिठुरन महसूस कर रहा था उस समय दिल्ली समेत बाकी हिस्से में क्रिकेट फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच की गर्मी की गिरफ्त में थे टीम इंडिया के फैंस की धड़कनें तेज थीं क्योंकि दो टेस्ट मैचों की सीरीज में एक टेस्ट मैच पाकिस्तान जीत चुका था दूसरे मैच के चौथे दिन वह जीतने के लिए 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरा था लक्ष्य कठिन जरूर था

लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाज सईद अनवर और शाहिद आफरीदी ने बिना एक भी विकेट गंवाए 24 ओवर में 101 रन जोड़ दिए थे ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीवी की स्क्रीन से चिपके लोगों का क्या हाल होगा तब लग रहा था कि अब इस मैच को सिर्फ चमत्कार ही बचा सकता है और फिर वैसा ही हुआ चमत्कार किया अनिल कुंबले वह भी ऐसा जो क्रिकेट में उससे पहले सिर्फ एक बार हुआ था

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

 

कुंबले ने पाकिस्तान की पारी के दस के दस विकेट झटककर न सिर्फ इतिहास रचा बल्कि देश को शर्मनाक हार से बचाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दिला दी ये जीत कितनी अहम थी इसका अंदाजा इस बात से लगाइ कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ ये जीत 23 टेस्ट के बाद मिली थी ये जीत बहुत बड़ी थी

लेकिन Anil Kumble की करिश्मे से छोटी एक पारी के सभी 10 विकेट लेना जाहिर है आसान काम नहीं होता तभी ये करिश्मा वर्ल्ड क्रिकेट में सिर्फ दो बार हुआ एक बार जिम लेकर ने 10 विकेट लिए तो दूसरी बार अनिल कुंबले ने 10 विकेट लेने का कारनाम कर दिखाया क्रिकेट के इतने लंबे इतिहास में ऐसा खेल कोई खिलाड़ी तीसरी बार नहीं दोहरा सका है इतनी कमाल की बॉलिंग के पीछे कहानियां भी कई होंगी आइए जानते हैं कुंबले की उस ईनिंग की 5 कहानियां

 

 

Anil Kumble 1 लंच तक पाक का नहीं गिरा कोई विकेट और रन बने 101

420 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने शानदार शुरुआत की सईद अनवर और शाहिद आफरीदी ने बिना विकेट खोए लंच तक 101 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए थे ऐसे में लोगों को लगने लगा कि खेल पाकिस्तान की ओर खिसक गया है कुंबले उस दिन को याद करते हुए बताते हैं कि लंच में उस समय के कोच अंशुमान गायकवाड़ ने खिलाड़ियों से कहा कि सभी अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाएं कप्तान अजहर को इस बात का भरोसा था कि कुंबले इस खेल का रुख बदल सकते हैं

 

 

2  फिर Anil Kumbleने अपना छोर बदला और सब कुछ बदल गया

कुंबले पहले फुटबॉल स्टेंड़ एंड़ से गेंदबाजी कर रहे थे उनके 6 ओवर में 27 रन बन चुके थे और एक भी कामयाबी नहीं मिली थी तभी अजहर ने कुंबले से कहा कि वह पवेलियन एंड़ से गेंदबाजी करें कुंबले ने गेंदबाजी का छोर बदला और पूरे मैच का रुख बदल गया कुंबले के ओवर की ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को आफरीदी ने छेड़ा और गेंद ने बल्ले का किनारा ले लिया मोंगिया ने विकेट के पीछे कोई गलती नहीं की हालांकि आफरीदी को लगा कि वह आउट नहीं हैं उन्होंने नाखुशी भी जाहिर की लेकिन अंत में उन्हें जाना ही पड़ा इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों की लाइन लग गई

 

 

3 Anil Kumble 9 विकेट ले चुके थे फिर भी श्रीनाथ की गेंद पर कैच के लिए रमेश ने लगाई दौड़

अपने 10वें विकेट की कहानी को याद करते हुए कुंबले कहते हैं कि जब उन्होंने 6 विकेट लिए तभी उन्हें लगने लगा था कि वह 10 विकेट ले सकते हैं फिर जब सकलेन मुश्ताक के रूप में 9वां विकेट गिरा तो करीब करीब ये तय हो गया था कि अब Anil Kumble10 विकेट लेने का रिकॉर्ड दोहरा सकते हैं

ऐसे में श्रीनाथ ओवर करने आए और प्लान बनाया गया कि अगर कैच उठा तो कोई उसे लपकेगा नहीं उसी ओवर में एक गेंद ने वकार यूनिस के बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद हवा में गई और सदगोपन रमेश ने उसे लपकने के लिए दौड़ लगा दी कुंबले कहते हैं कि मुझे नहीं लगता कि रमेश ने उस प्लान को सुना था वो शायद भूल गए कि मैं 9 विकेट ले चुका हूं हालांकि वह गेंद उनसे काफी दूर गिरी और वह उसे लपक नहीं पाए

 

Samarindialower

Nissan की ये धांसू SUV दे रही दमदार इंजन, जानिए फीचर्स

Nissan Magnite SUV

OnePlus 12 जल्द होगा लॉन्च, जानें कुछ खास बातें

OnePlus 12

 

TATA की धांसू SUV में मिल रहा दमदार माइलेज, जानिए फीचर्स

New Tata Sumo

Hero Karizma zmr अब आई नए अंदाज़ में नज़र, जानिए कीमत

Hero Karizma ZMR

 

Samsung का ये धांसू स्मार्टफोन ज़बरदस्त फीचर्स के साथ हुआ लांच

Samsung Galaxy A05

 

Hero की ये Electric बाइक मचा रही मार्किट में धमाल, दमदार फीचर्स

Hero Splendor Electric

Mahindra की Thar अब नए वर्जन में दिखाई देगी, जानिए फीचर्स

Mahindra Thar 5 Door

 

Vivo का ये धांसू कैमरा वाला स्मार्टफोन दे रहा कम कीमत में ज़बरदस्त फीचर्स

Vivo

Ayushman Bharat Digital Mission2023:आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन क्या है , कैसे मिलेगा लाभ, उद्देश्य ,आवेदन एवं पूरी जानकारी

Ayushman Bharat Digital Mission2023:आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन क्या है , कैसे मिलेगा लाभ, उद्देश्य ,आवेदन एवं पूरी जानकारी

Leave a Comment