fbpx

बिसौली में डीजे पर डांस करने को लेकर जमकर हुआ विवाद..कांवड़ियों से मारपीट-पथराव,सात घायल

बिसौली में डीजे पर डांस करने को लेकर जमकर हुआ विवाद..कांवड़ियों से मारपीट-पथराव,सात घायल

बदायूं|बिसौली कोतवाली क्षेत्र में डीजे पर डांस करने को लेकर पैगा भीकमपुर गांव में शनिवार रात को कुछ खुराफातियों ने कांवड़ियों से मारपीट कर उन पर पथराव कर दिया।इसमें सात कांवड़िये घायल हो गए। घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया।पुलिस ने जैसे-तैसे उन्हें समझाकर रवाना किया। कांवड़ियों की तरफ से अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव भेटाकोड़ा,मानकपुर और चंदपुरा के करीब 50 कांवड़ियों का जत्था कछला से गंगाजल लेकर आंवला के गौरी शंकर गुलड़िया मंदिर जा रहा था।रात करीब आठ बजे कांवड़ियों का जत्था कोतवाली क्षेत्र के गांव पैगा भीकमपुर से होकर निकल रहा था। कांवड़ियों ने वहां रुककर डीजे पर डांस करना शुरू कर दिया।इसी दौरान गांव के कुछ लड़के कांवड़ियों के जत्थे में आकर डांस करने लगे।

दोनों तरफ से हुआ पथराव:-बताया जा रहा है कि वह शराब पीए हुए थे।कांवड़ियों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने गालीगलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। कांवड़ियों पर पथराव भी किया। इससे वहां भगदड़ मच गई।जवाब में कांवड़ियों ने भी पथराव किया। करीब 15-20 मिनट तक दोनों तरफ से पथराव होता रहा। पथराव में बेहटा कोड़ा गांव निवासी कांवड़िया आकाश (16) पुत्र कुंदन और दीपक (19) पुत्र सत्यपाल समेत सात कांवड़िये घायल हो गए। शोर सुनकर गांव के कई लोग आ गए।उनकी सूचना पर बिसौली इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह और सीओ सुनील कुमार मौके पर पहुंच गए।

घटना के बाद सड़क पर किया विरोध प्रदर्शन:-उन्होंने तुरंत घायल कांवड़ियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजकर उनका उपचार कराया। आकाश व दीपक के ज्यादा चोट आने के कारण उन्हें भर्ती कर लिया गया। इधर, कांवड़ियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। वे हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की बात कह रहे थे।मामला तूल पकड़ता देख तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला और एसपी देहात केके सरोज भी मौके पर पहुंच गए।उन्होंने बमुश्किल कांवड़ियों को समझा कर शांत किया। कांवड़िया बृजेश की तरफ से अज्ञात 10-12 लोगों के खिलाफ तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है।एसपी देहात केके सरोज ने बताया कि कुछ अराजक तत्व कांवड़ियों के जत्थे में घुस गए। जिसको लेकर विवाद हो गया।मुकदमा दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी गई है।समर इंडिया..

Leave a Comment