सेठ एम.आर जयपुरिया स्कूल का मुख्य उद्देश्य रचनात्मक और नवीनता पर ध्यान केंद्रित कर छात्रों का सर्वांगीण विकास प्रदान करना है:- मुख्य अतिथि प्रेमपाल सिंह
सहसवान (बदायूं) उपजिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह ने कहा सेठ एम.आर जयपुरिया स्कूल का भव्य शुभारंभ क्षेत्र की शिक्षा के लिए मील का पत्थर बताया उप जिला अधिकारी प्रेमपाल सिंह बदायूं मेरठ राज्य मार्ग के मध्य ग्राम खंदक के निकट सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के भव्य शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल को उन्होंने उत्कृष्ट था समग्र विकास और समुदाय की प्रगति में योगदान करते हुए भविष्य के नेताओं को आकार देने में स्कूल की प्रतिबद्धता पर विश्वास व्यक्त किया इस स्कूल में सुविधा और अभिनव शिक्षण दृष्टिकोण उत्कृष्ट की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।उन्होंने कहा मुझे विश्वास है।कि सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल सहसवान भविष्य के नेताओं को आकर देगा और हमारे समुदाय क्षेत्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगा।



तत्पश्चात निदेशक मंडल अंशुल महेश्वरी दीपक लाहोटी बा स्कूल के एबीपी ऑपरेशन शिव पांडे वी एबीपी बिजनेस एक्सपेंशन विजय शुक्ला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेमपाल सिंह विशिष्ट अतिथि पुलिस क्षेत्र अधिकारी कर्मवीर सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि प्रेमपाल सिंह सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल की पुस्तिका का विमोचन किया।

एबीपी ऑपरेशन शिव पांडे ने शिक्षा के लिए समूह के दृष्टिकोण को साझा करते हुए कहा हमारा दृढ़ विश्वास है।कि समग्र शिक्षा का लक्ष्य हमारे छात्रों को आवश्यक जीवन कौशल से लैस करना है।अपनी परंपराओं में गहराई से निहित रहते हुए हम 21वीं सदी के लिए वैश्विक रूप से जिम्मेदार नागरिकों को आकार देने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानते हुए सक्रिय रूप से अंतरराष्ट्रीय मानसिकता को बढ़ावा देते हैं।हमारे स्कूल जो लगातार भारत के शीर्ष 10 में शुमार है।पिछले 5 वर्षों में उल्लेखनीय 99% प्रथम श्रेणी की सफलता दर हासिल की है।जिसमें छात्र न केवल अकादमिक रूप में बल्कि विभिन्न सहपाठचार्य गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं हमारा अंनूठा संस्कृत पाठ्यक्रम देव भाषा न केवल एक भाषा है।बल्कि भारत की संस्कृति में निहित एक दर्शन है हमारा दृष्टिकोण आधुनिकता को संस्कृतिक जड़ों के साथ जोड़ता है।
एबीपी बिजनेस एक्सपेंशन विजय शुक्ला ने कहा जयपुरिया परिवार की शिक्षा यात्रा 1945 में शुरू ही और 2014 में समूह के विस्तार के फैसले के बाद से हम 60 से अधिक परिश्रम में फैल चुके हैं हर जगह इसकी प्रशंसा हो रही है जबकि हमारे जड़ उत्तर और मध्य भारत में है।
हम सहसवान में अपार संभावनाएं देखते हैं।जहां उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा की मांग बढ़ रही है।यहां माहेश्वरी परिवार के साथ सहयोग करते हुए हम परिवर्तनकारी शैक्षिक अनुभव को लेकर उत्साहित हैं।उन्होंने कहा चाहे जयपुरिया का कोई भी छात्र महानगरी शहर में हो या छोटे शहर में उसे आधुनिक पाठ्यक्रम अत्याधुनिक तकनीक और बेहतरीन शिक्षकों से लाभ मिलता है।सीखने के परिणामो पर हमारा ध्यान वास्तव में क्रांतिकारी है यह सुनिश्चित करता है।कि हर बच्चे को शिक्षा में उत्कृष्ट तक पहुंच मिले हमें हर जगह मौजूद होने पर गर्व है।
सहसवान हमारे काम करने के लिए सबसे रोमांचक स्थान में से एक है हमारे छात्र लगता उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं बोर्ड टॉपर्स और शहर स्तर की उपलब्धियां से लेकर पिछले 3 वर्षों में 100 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीत रहे हैं।उन्होंने मंस सेंट पीटर्स वर्ग में अंतरिक्ष शिविर अंटार्कटिका के अभियानो और बहुत कुछ में भारत का प्रतिनिधित्व किया है उन्होंने कहा हमारे पूर्व छात्रों ने दिल्ली विश्व-विद्यालय अशोक का विश्वविद्यालय और यहां तक की हार्वर्ड जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश और छात्रवृत्ति प्राप्त की है।
सुश्री दीपिका सिंह सीनियर मैनेजर ऑपरेशंस ने सहसवान के लिए नर्सरी से कक्षा 12 तक की शिक्षा प्रदान करने वाले एक प्रगतिशील शिक्षा संस्थान के रूप में दृष्टिकोण को रेखांकित किया।उन्होंने कहा हमारा परिसर अत्यधिक बुनियादी ढांचे के साथ सीखने को प्रेरित करने के लिए डिजाइन किया गया है जिसमें इंटरएक्टिव डिजिटल कक्षाएं आधुनिक प्रयोगशालाएं और 13 की तीरंदाजी और प्रदर्शन कला जैसी 40 से अधिक गतिविधियां शामिल है हमें गतिशील वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।जहां हर बच्चा फलता फूलता है।सुश्री सिंह ने अभिभावक शिक्षक साझेदारी व्यापक शिक्षक प्रशिक्षण और कृसेंडो और पीनेकल जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम में छात्रों की भागीदारी के माध्यम से समग्र विकास के लिए स्कूल के समर्पण पर जोर दिया।
सुश्री ज्योति मेहंदीरता स्कूल की डीजीएम शिक्षा की परिवर्तनकारी शक्ति पर जोर देते हुए कहा हमारा मिशन ऐसा माहौल बनाना है।जहां बच्चा फल-फूल सके।आत्मविश्वासी दयालु और सक्षम व्यक्ति बनने की अपनी क्षमता को उजागर कर सके उन्होंने सत श्री जयपुर स्कूल सहसवान में शैक्षणिक कठोरता नवीन शिक्षण विधियां और सह पाठयक्रम गतिविधियों के मिश्रण पर प्रकाश डाला जिससे अच्छी तरह से विकसित शिक्षार्थियों को पोषित करने के लिए डिजाइन किया गया है।आलोचनात्मक सच रचनात्मकता और मूल्य पर ध्यान देने के साथ स्कूल शिक्षा में नहीं मानसिक स्थापित करने की इच्छा रखता है उन्होंने सीखने के प्रकाश स्तंभ के निर्माण में उनके समर्थन के नेतृत्व स्थानीय प्रशासन और समुदाय को सा धन्यवाद दिया।विधालय की प्राचार्य सुश्री प्रवीण अरोड़ा ने कहा यह हमारे समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक घटना है।जो विश्व स्तरीय शिक्षा को आपके घर के करीब ला रही है और हमारे बच्चों के भविष्य के लिए नए रास्ते खोल रही है।बेहतरीन सुविधाएं प्रतिबद्ध शिक्षक और सर्वागीण शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करके हम निस्संदेह ज्ञान और मूल्यो में नए मानक स्थापित करेंगे । उन्होंने कहा मेरे पास शिक्षा का वर्षों का अनुभव है।समग्र शिक्षा और बच्चे पर ध्यान केंद्रित करना हमेशा मेरा ध्यय रहेगा।
पूर्व भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी ने कहा सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल भारत का सबसे सम्मानित शिक्षा ब्रांड है राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष रैंक वाला स्कूल सहसवान में खुला है।यह क्षेत्रवासियों के लिए सौभाग्य की बात है।यह स्कूल पूरे भारत के 6 राज्यों के 51 शेरों में 60 प्लस स्कूलों का एक नेटवर्क संचालित करते हैं उत्तर प्रदेश बिहार तेलंगाना उत्तराखंड राजस्थान और मध्य प्रदेश में स्कूल स्थापित है जिसमे बच्चों का सर्वांगीण विकास करना उनकी प्राथमिकता है।
श्री माहेश्वरी ने कहा की सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल सहसवान में अपने नवीनतम सीबीएसई पेटर्न स्कूल की स्थापना की घोषणा करते हुए बताया जिसमें प्रीमियर शिक्षा में एक नया अध्याय शुरू हो रहा है जिसमें पहले सेक्शन सत्र वर्ष 2025 26 के लिए प्रवेश 20 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले हैं और अप्रैल वर्ष 2025 में कक्षाएं शुरू होगी अपने अभिनव दृष्टिकोण और आधुनिक शिक्षा शास्त्र को पारंपरिक मूल्यों के साथ जोड़ने वाली विजन के लिए जाने वाली जयपुरिया स्कूल एक भेजो शिक्षक अनुभव का फायदा करते हैं पिछले एक दशक में प्रतिष्ठित संस्थान को भारतीय शिक्षा कांग्रेस elets स्कू न्यूज़ didac और अन्य प्रमुख संगठनों द्धारा भारत की सबसे शैक्षिक श्रृंखला के रूप में मान्यता दी गई है हाल ही में एजुकेशन वर्ड द्धारा जयपुरिया को भारत का सबसे सम्मानित शिक्षा ब्रांड नामित किया गया था उत्कृष्ट की विरासत के साथ इसकी 99% प्रथम श्रेणी की छात्रा सफलता दर परलक्षित होती है।
इस मौके पर पहुंचे विशिष्ट अतिथि पुलिस क्षेत्र अधिकारी कर्मवीर सिंह ने भी सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल के शुभारंभ को क्षेत्र के विकास के एक अच्छा प्रयास बताया।
इस मौके पर हर्षित वार्ष्णेय अभिषेक वर्षिनी,वैभव वार्ष्णेय ,लोकेश राठी,राकेश माहेश्वरी, सुप्रीत, रजत राठी, आदित्य माहेश्वरी, निशांत सक्सेना, कमल बाबूजी, नीरज जी सहित अनेक स्थानीय एवं दुर-दराज से आए हुए संभ्रांत लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन दिव्यांश श्रीवास्तव ने किया तथा अंत में विद्यालय निदेशक मंडल दीपक लाहोटी ने सभी आगुतकों का आभार प्रकट किया।विधालय प्रधानाचार्य सुश्री प्रवीण अरोड़ा ने बताया की 20 जनवरी से विद्यालय में प्रवेश प्रारंभ हो जाएंगे।रिपोर्ट-एस.पी सैनी
Author Profile

- He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com
Latest entries
uttar pradeshJuly 1, 2025Amroha समाजवादी पार्टी कैंप कार्यालय हसनपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री और कार्यकर्ताओं ने मनाया पूर्व सीएम अखिलेश यादव का जन्मदिन
uttar pradeshJuly 1, 2025Amroha ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यालय खुलने पर प्रथम दिन स्कूल मे आने पर बच्चों का प्रधानाध्यापक ने तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया
uttar pradeshJune 26, 2025Amroha समस्त उर्वरक एवं कीटनाशक विक्रेता करले ये काम नहीं तो हो सकता है लाइसेंस निरस्त
EducationJune 11, 2025UPSC Prelims Result 2025 : जारी हुआ यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स रिजल्ट, ऐसे चेक करें