Team india:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI रोहित शर्मा को टी-20 टीम की कप्तानी के लिए मना रहा

Team indiaको जल्दी ही दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होना है।

Team india मुंबई। इस दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर से होगी जहां टीम इंडिया को 3 टी20 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलना है।शुरुआत टी.20 से होगी और हार्दिक पांड्या टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि टी.20 में टीम की कप्तानी कौन करेगा। खबर यह है कि इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCIरोहित शर्मा  को मना रहा है।

2022 टी.20 विश्व कप के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद रोहित शर्मा ने कोई टी.20 मुकाबला नहीं खेला है। बीसीसीआई को उम्मीद है कि वे रोहित को कप्तानी करने के लिए मना लेंगे।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

टी.20 में Team india के कप्तानी को लेकर सूर्यकुमार यादव का भी दावा है।

Team india
Team india

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में सूर्यकुमार यादव का निजी प्रदर्शन और कप्तानीए दोनों सराहनीय रहे हैं। रोहित ने पहले कहा था कि वह टी20 फॉर्मेट में नहीं खेलना चाहते हैं लेकिन जिस तरह से उन्होंने वनडे विश्व कप में टीम का नेतृत्व किया उससे बीसीसीआई को यकीन हो गया है कि उन्हें अगले टी20 वर्ल्ड तक सफेद गेंद से खेलना जारी रखना चाहिए।

BCCITV

Team india विराट कोहली चाहते हैं ब्रेक

Team india
Team india

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में टी.20 और वनडे मैचों से ब्रेक मांगा है। कोहली के भविष्य इस बात पर निर्भर करेगा कि वह आईपीएल में कैसा खेलते हैं। केएल राहुल के लिए भी यही बात लागू होगी। केएल भी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर केवल टी.20 सीरीज ही खेलेंगे यदि वह आने वाले सीजन में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए कीपर.बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं।

iffi 54:54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शानदार समापन,पंचायत सीजन 2′ को सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) का पुरस्कार

Leave a Comment