Tata की ज़बरदस्त माइलेज देने वाली कार हुई लांच, जानिए फीचर्स

Tata  : अगर आप भी एक ज़बरदस्त माइलेज वाली कार की तलाश कर रहे थे तो ये तलाश आपकी अब ख़त्म हुई क्युकी आपको बतादें कि Tata ने एक ज़बरदस्त माइलेज व दमदार इंजन और कम कीमत के साथ टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज आईसीएनजी भारत में लॉन्च कर दिया है. ये भारत में पहली सीएनजी कार है जिसके साथ ट्विन सिलेंडर सीएनजी सिस्टम दिया गया है। यही वजह है कि कार में अब ग्राहकों को बाकी सीएनजी कारों की तुलना में पर्याप्त बूट स्पेस मिलने लगा है।

 

 

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

जानिए कैसा है Altroz iCNG का इंजन

अगर हम इसके इंजन की बात करे तो Tata Motors की नई कार में 1199cc का 1.2L iCNG है जो 3 सिलेंडर और 4 वाल्व पर काम करता है। इससे पहले 5 स्पीड गियरबॉक्स वाली ये कार पेट्रोल भी लॉन्च हो चुकी है। इसका इंजन 72.41 bhp पॉवर और 103 Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें झटके से बचाने के लिए शानदार सस्पेंशन भी दिया गया है। इस कार की सबसे खास बात है कि आपको इसमें iCNG के अलावा 2 पेट्रोल फ्यूल टैंक दिए गए है जिनकी क्षमता 30-30 लीटर है।

ये भी पढ़े – स्मार्टफोन

 

 

जानिए इस Altroz iCNG के स्पेसिफिकेशन

अगर हम इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Altroz iCNG का देखा जाये तो इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Altroz iCNG में सेफ्टी के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिए गए है। इसके अलावा आपको Tata Motors की नई कार में सेंटर लॉकिंग, एंटी थेफ़्ट अलार्म, सीट बेल्ट अलार्म, पॉवर डोर लॉक्स, टायर प्रेशर मॉनिटर, एडजस्टेबल सीट्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, क्रैश वार्निंग और इंजन चेक वार्निग जैसे फीचर्स भी दिए गए है।

Read More : Tata की इस कार से जुडी किसी भी अन्य जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

कैसा है Tata Altroz iCNG का माइलेज

अगर हम इसके माइलेज की बात करें तो इसके साथ ही आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि CNG पर आधारित ये कार कितना माइलेज देती है तो हम आपको बता दें कि 1 kg CNG में ये कार 18 किमी की यात्रा कर सकती है।

Tata

जानिए Tata Altroz iCNG की क़ीमत

अगर हम इसकी कीमत की बात करे तो जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.55 लाख रुपये से शुरू होती है। तो यह थी Tata Altroz iCNG की कुछ जानकारी।

Leave a Comment