नई दिल्ली । ईरान में हवाई हमलों को कांग्रेस सांसद Tariq Anwar ने इजरायल की दादागिरी करार दिया है। उन्होंने इस मामले में यूएन से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है। शुक्रवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान तारिक अनवर ने कहा कि इजरायल अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर रहा है। काफी समय से इजरायल लगातार दादागिरी कर रहा है।
Haryana Secretariat और CM हाउस को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
कांग्रेस सांसद Tariq Anwarका मानना है कि इजरायल की आक्रामकता को कुछ देशों का समर्थन प्राप्त है, जिससे उसका हौसला बढ़ा है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) और अमेरिका जैसे देशों से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। Tariq Anwarने कहा कि इससे पहले हमने गाजा और फिलिस्तीन में देखा क्या हुआ है।
वहां पर इजरायल के हवाई हमलों में लगातार ह्यूमन राइट्स की अवहेलना हो रही है। दुखद है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय चुप्पी साधे हुए है। अमेरिका जैसे देशों को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए। अहमदाबाद विमान हादसे पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि यह अच्छी बात है कि पीएम मोदी वहां गए। इतनी बड़ी घटना हुई है और यह उनके गृह राज्य में हुई है, इसलिए उनका जाना अनिवार्य था। यदि वे नहीं जाते, तो यह अपने आप में गलत होता।
Tariq Anwar इजरायल की आक्रामकता को कुछ देशों का समर्थन प्राप्त है, जिससे उसका हौसला बढ़ा है
बता दें कि इजरायल-ईरान तनाव के बीच एयर इंडिया ने कई उड़ानों के रूट को डायवर्ट कर दिया है। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि ईरान में मौजूदा स्थिति के कारण वहां के हवाई क्षेत्र को बंद करने और हमारे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, एयर इंडिया की उड़ानों का मार्ग बदला जा रहा है या उन्हें वापस भेजा जा रहा है।
Author Profile

Latest entries
HaryanaJuly 10, 2025पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार का पाकिस्तान प्रेम हरियाणा को प्यासा रख रहा है : Anil Vij
HaryanaJuly 10, 2025Haryana में आठ नगर निगमों और 72 नगर पालिकाओं के लिए मनोनीत पार्षदों की सूची जारी
NationalJuly 10, 2025CM Bhajanlal Sharma ने गुरु पूजन कर आमजन की खुशहाली के लिए की कामना
NationalJuly 10, 2025Shashi Tharoor ने जमकर की आपातकाल की आलोचना, लिखा- असहमति को बेरहमी से दबाया