T20 Match 2023 भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथे टी20 मैच में हराते ही सीरीज में 3.1 की अजेय बढ़त ले ली है।
भारत ने सीरीज के शुरुआती दो मैच भी जीते थे। चौथे T20 Match 2023 मैच में जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली टीम बन गई है। भारत ने अब 136 टी20 इंटरनेशनल मैच जीत लिए हैं और पाकिस्तान को पीछे कर दिया है। पाकिस्तानी टीम ने 135 T20 मैच जीते है। 102 T20 मैचों में जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम तीसरे नंबर पर है। 95.95 जीत के साथ साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चौथे नंबर पर हैं।
T20 Match 2023 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें
भारत . 136 जीत
पाकिस्तान . 135 जीत
न्यूजीलैंड . 102 जीत
साउथ अफ्रीका . 95 जीत
ऑस्ट्रेलिया . 95 जीत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथेT20 Match 2023 मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए।
भारत के लिए रिंकू सिंह और जितेश शर्मा ने शानदार पारियां खेली। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। रिंकू ने 46 रन और जितेश ने 35 रन बनाए। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 रन और यशस्वी जायसवाल ने 37 रनों का योगदान दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव अपना खाता तक नहीं खोल पाए और सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मैथ्यू वेड ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाएए लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
T20 Series 2023:विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है ये युवा खिलाड़ी
T20 Match 2023 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने बहुत ही दमदार प्रदर्शन किया।
टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने मैच में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। दीपक चाहर के खाते में 2 विकेट आए। रवि बिश्नोई और आवेश खान ने 1.1 विकेट लिया। इन गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए। 20 ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम 154 रन ही बना पाई।
PM Crop Insurance Scheme2023:प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 25 दिसंबर से 31 दिसम्बर तक केर ले यह काम
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com