रोहतक। Skin Cancer के कारण हर वर्ष देश में लाखों लोगों की जान चली जाती है। कैंसर होने पर इसका इलाज कराने में बेहिसाब खर्च होता है। इसके साथ ही इलाज के दौरान जो कष्ट झेलना पड़ता है वह अलग। विज्ञानी तकनीक और शोध के सहारे कैंसर के इलाज को लेकर नित नई सफलता भी पा रहे हैं। जिससे इसका इलाज अब पहले के मुकाबले ज्यादा सुलभ हुआ है, लेकिन कई तरह के कैंसर अभी भी ऐसे हैं। जिनके इलाज के लिए होने वाली शल्य क्रिया में रोगी के अंग का विच्छेदन तक करना पड़ जाता है, लेकिन अब विशेष तौर से त्वचा के कैंसर से ग्रस्त रोगियों को अंग विच्छेदन की पीड़ा से नहीं गुरजना पड़ेगा।