भदोही के सीतामढ़ी के पावन स्थलों पर Movie ” कुम्भ रिश्तों का संगम’ की शूटिंग

भदोही के सीतामढ़ी के पावन स्थलों पर Movie ” कुम्भ रिश्तों का संगम’ की शूटिंग आज हुए खत्म मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –…

भदोही के सीतामढ़ी के पावन स्थलों पर Movie " कुम्भ रिश्तों का संगम' की शूटिंग

भदोही के सीतामढ़ी के पावन स्थलों पर Movie ” कुम्भ रिश्तों का संगम’ की शूटिंग आज हुए खत्म मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – भदोही के सीतामढ़ी के पावन एवं रमणीय स्थलों पर एक फिल्म ” कुम्भ रिश्ता का संगम ‘ चली रही शूटिंग आज खत्म हुई ।

इसकी जानकारी Movie के निर्देशक निरंजन उपाध्याय ने दी।

उन्होंने बताया कि यह फिल्म एक पारिवारिक है । जिसमें अभिनेत्री कल्पना भारती एक अहम किरदार निभा रहीं हैं |शूटिंग के दौरान उनकी अभिनय से जनता के आँखों में आंसू आ गए। अभिनेता अभिषेक कुमार गौतम ने अपने किरदार को खूब निभाया तथा मुख्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे ,

बॉलिवुड Movie अभिनेता कृष्णा चौबे ने तो अपने अभिनय का लोहा मनवाया।

भदोही के सीतामढ़ी के पावन स्थलों पर Movie " कुम्भ रिश्तों का संगम' की शूटिंग
भदोही के सीतामढ़ी के पावन स्थलों पर Movie ” कुम्भ रिश्तों का संगम’ की शूटिंग

उनके अभिनय को लोगो ने बहुत सराहा । इस Movie में उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में तैनात डी .एस.पी. सुनील दत्त दुबे ने अहम किरदार निभाया हैं। तथा चैतनया मिश्रा, जो कि बाल कलाकार ने भी अपनी अभिनय से सभी के दिलों को छू लिया।

Holi hit Song 2024: होली के दिन दिल खिल जाते हैं | Sholay Movie Song |

आशीष पांडे जो एक अहम किरदार को दिल से निभा रहे | फिल्म कुम्भ पर फिल्माया गया है। सभी के शानदार प्रदर्शन ने शूटिंग सेट पर वाह वाही लूटी ।इस फिल्म के निर्माता सुनील पांडे तथा निर्देशक निरंजन उपाध्याय हैं। फिल्म के प्रचारक गिरजा शंकर अग्रवाल हैं। य़ह फिल्म बड़े बैनर पर रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *