लेखपाल पद से राजस्व निरीक्षक पद पर प्रोन्नत छह राजस्व निरीक्षकों को एसडीएम सहसवान ने शाल एवं फूल-मालाए पहनाकर किया सम्मानित,
एसडीएम ने प्रोन्नत राजस्व निरीक्षकों को प्रशिक्षण हेतु किया कार्य मुक्त,
सहसवान(बदायूँ) सहसवान तहसील में कार्यरत लेखपाल 6 लेखपालों को शासन द्धारा गत दिनों उन्हें राजस्व निरीक्षक पद पर प्रोन्नति प्रदान की थी।प्रोन्नति के उपरांत उपरोक्त राजस्व निरीक्षकों को 6 महीने के प्रशिक्षण के लिए भेजा जाना था एसडीएम सहसवान ने तहसील सभागार में राजस्व निरीक्षक पद पर प्रोन्नत लेखपाल विनोद कुमार साहू, लाल बहादुर,नदीम अहमद,धर्मपाल सिंह,शशिकांत शर्मा,वेद प्रकाश भास्कर, को फूल माला तथा शाल उड़ाकर सम्मानित किया।
