केंद्र सरकार की योजना अमृत 0°2 के अंतर्गत नगर के मोहल्ला शहबाजपुर को पेयजल व्यवस्था का परीक्षण शुरू
एक लंबे अरसे के बाद नगर वासी पेयजल व्यवस्था को देखकर फूले न समाए मोहल्ले वासियों में हर्ष की
लहर
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान (बदायूॅ)सरकार द्वारा सहसवान नगर पालिका परिषद को मिनी स्मार्ट शहर घोषित किए जाने के उपरांत नगर सहसवान में अमृत 2.0 तहत योजना के अंतर्गत नगर में निर्माणाधीन चार पेयजल टैंक में नगर के मोहल्ला काशीराम कॉलोनी में स्थित एक पेयजल टेंक से कार्य दाई संस्था द्वारा पेयजल व्यवस्था का प्रशिक्षण शुरू हो गया घरों में पेयजल आपूर्ति के लिए लगाए गए कनेक्शन में पेयजल आपूर्ति प्रारंभ होने से नगर के मोहल्ला शहबाजपुर के लोगों में खुश होते नजर आए उनका कहना था की एक लंबे समय के बाद उन्होंने पाइपलाइन के माध्यम से पेयजल आपूर्ति का परीक्षण देखा है। परीक्षण के उपरांत पर्याप्त मात्रा में मोहल्ले वासियों को पेयजल उपलब्ध होने लगेगा।
ज्ञात रहे अमृत 2.0 योजना के तहत केंद्र सरकार की पेयजल पुनर्गठन योजना में नगर सहसवान के मोहल्ला मोहद्दीनपुर मोहल्ला अकबराबाद मोहल्ला काजी मोहल्ला काशीराम कॉलोनी में चार पेयजल टैंक पानी की टंकियां का निर्माण किया जा रहा है जिसमें काशीराम कॉलोनी स्थित पेयजल टैंक से नगर के मोहल्ला शहबाजपुर के 6 वार्ड (जिसमें मोहल्ला जहांगीराबाद का आधा वार्ड शामिल है) को कार्यदाई संस्था द्वारा गली कूचो में बिछाई गई पाइपलाइन मैं से घरेलू कनेक्शन करने के उपरांत टैंक से पानी की सप्लाई का परीक्षण शुरू हो गया पानी की सप्लाई का परीक्षण होते ही मोहल्ले वासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई।
जबकि नगर के मोहल्ला अकबराबाद मोहल्ला मोहद्दीनपुर मोहल्ला काजी में पेयजल टैंक का निर्माण कार्य अभी अधूरा है जिस पर कार्यदाई संस्थाओं द्वारा तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है मोहल्ला काजी पेयजल टैंक को छोड़कर महा दिसंबर तक मोहल्ला अकबराबाद मोहल्ला मोहद्दीनपुर मैं पानी टैंक का निर्माण कार्य कर रही कार्य दाईसंस्थाओं द्वारा संबंधित मुहल्लों में बिछाई गई पाइप से पेयजल आपूर्ति का परीक्षण प्रारंभ कर दिया जाएगा।
अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया की नगर के मोहल्ला काशीराम कॉलोनी स्थित पेयजल टैंक मैं कार्यदाई संस्था द्वारा पानी भरकर मोहल्ला शहबाजपुर कटरा तथा कुछ भाग मोहल्ला जहांगीराबाद में बिछाई गई पाइपलाइन को पेयजल आपूर्ति छोड़कर परीक्षण शुरू कर दिया गया परीक्षण के उपरांत पाइप लाइन की सफाई की जा रही तथा उनके लीकेज को दुरुस्त किया जा रहा है।
परीक्षण के उपरांत काशीराम कॉलोनी स्थित पेयजल टैंक से संबंद्ध मोहल्ला शहबाजपुर मोहल्ला कटरा के अलावा मोहल्ला जहांगीराबाद के कुछ भाग को पेयजल आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।