शराबी पति ने पत्नी को दी तालिबानी सजा,
पत्नी ने शराबी पति के विरुद्ध गंभीर धाराओं में कराई रिपोर्ट दर्ज,
पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल,
(बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

बदायूं बदायूं जनपद के थाना मूसा झाग़ क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम निवासी पीड़िता ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पति शराबी है तथा दिनभर शराब पीता रहता है उसके तीन पुत्र एक पुत्री सहित चार बच्चे हैं जो छोटे हैं विरोध करने पर पति उसके साथ मारपीट करता है उसके घर पर देवर शिवकुमार का पंखा रखा हुआ था जिसे आवश्यकता पड़ने पर शिवकुमार उठा ले गया मेरा पति मुकेश कुमार जब वह घर आया तो पंखे के बारे में पूछने लगा मैंने कहा की देवर शिव कुमार उसे उठा ले गए इतना सुनते ही आग बबूला हो गया और उसने ताबड़तोड़ लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया इस पर भी जब उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने ग्राम सरिया उसके पिछले हिस्से पर चिपका दी जिससे वह तड़पती हुई छटपटाती रही परंतु उसके बेरहम पति मुकेश का गुस्सा शांत नहीं हुआ शोर सराव सुनकर पहुंचे मोहल्लेवासी परिजनों को देखकर मुकेश ने भागने का प्रयास किया तो उपरोक्त लोगों ने उसे पकड़ लिया मामले की जानकारी तत्काल डायल 112 को दी गई मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस को पक ड़कर पुलिस को सौंप दिया पुलिस से पकड़कर थाने ले आई।
पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 124 धारा 85 115/2 ,352 ,351/3 के अंतर्गत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।
ग्राम में पति द्वारा पत्नी को लोहे की गरम सरिया शरीर से चिपक कर दी गई तालिबानी सजा की ग्राम में चर्चा हो रही है।
Author Profile

Latest entries
uttar pradeshJune 20, 2025Badaun news:-13 दिन से लापता किशोरी को लेकर परिजनों का फूटा गुस्सा, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के साथ युवती के परिजनों ने थाने पर किया प्रदर्शन, कांटा हंगामा, ब धरना दिया
uttar pradeshJune 20, 2025Badaun news:-बिसौली विद्युत वितरण खंड तृतीय के उपखंड आसफपुर के नए एसडीओ के रूप में सौरभ सैनी ने संभाला कार्यभार
uttar pradeshJune 20, 2025Sahaswan news:-तूने अपनी मर्जी से पिता की संपत्ति का बंटवारा करके लिया मकान, तुझे अब इस काबिल नहीं छोड़ेंगे कि तू इसमें रह सके, यह कहते हुए दो भाई ने परिवारों के साथ भाई पर जानलेवा किया हमला, पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल, पीड़ित ने मामले की कराई रिपोर्ट दर्ज, पुलिस ने पिता पुत्र को चिकित्सीय परीक्षण हेतु भेजा।
uttar pradeshJune 20, 2025Badaun news:-ग्राम में दूध खरीद फ़रोक्त करके घर वापस लौट रहे युवक के साथ लोगों ने किया प्राण घातक हमला, मारपीट कर किया जख्मी तथा मरणासन्न अवस्था में युवक को खेत की फसल में डालकर हुए नौ दो ग्यारह, पिता ने तीन लोगों के विरुद्ध मामले की नामदर्ज कराई रिपोर्ट