पति गया था रिश्तेदारी के कार्यक्रमों में भागीदारी करने,
घर पर नाबालिक पुत्री मंदबुद्धि पत्नी को चकमा देकर रिश्तेदार युवक पुत्री को वहला फुसलाकर लाखों रुपए के जेवर नकदी लेकर हुआ रफू चक्कर,
रिश्तेदार आरोपी सहित तीन लोगों के विरुद्ध मामले की कराई रिपोर्ट दर्ज,
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)


सहसवान (बदायूं) थाना कोतवाली क्षेत्र के गंगा पार के एक ग्राम निवासी पीड़ित पिता ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अपनी रिश्तेदारी में कार्यक्रमों में शामिल होने गया था घर पर उसकी 16 वर्षीय नाबालिक पुत्री तथा मंदबुद्धि पत्नी रह गई थी उसके पीछे शाम 8:00 बजे के लगभग उसी का एक रिश्तेदार जिसका नाम करण पुत्र महेश ग्राम नदरिया जनपद कासगंज मेरी पुत्री को वहला फुसलाकर घर में रखे ₹11000 नगद 3 सोने की अंगूठी चांदी की तीन जोड़ी पेज कमर गुच्छा एक जोड़ी खंडवा एक जोड़ी सोने के कुंडल घर से निकलवा कर ले गया जब वह लौट कर आया तो उसे मामले की जानकारी हुई उसने उपरोक्त आरोपी युवक तथा उसके पिता के मोबाइल पर कॉल करने का प्रयास किया तो उपरोक्त लोगों ने मोबाइल नहीं रिसीव किया जिससे उसे पूर्ण रूप से अनुमान है कि उसकी पुत्री को करण अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ मेरी पुत्री को ले गया पीड़ित पिता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने धारा 137/2,87 के अंतर्गत मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Author Profile

Table of Contents

Satya Prakash saini
Latest entries

Leave a Comment