Sahaswan news : समाजसेवी नरेश चांडक का 75 वर्ष की आयु में हुआ निधन

समाजसेवी नरेश चांडक का 75 वर्ष की आयु में हुआ निधन एक लंबे समय से चल रहे थे अस्वस्थ आवास पर ही ली अंतिम सांस…

समाजसेवी नरेश चांडक का 75 वर्ष की आयु में हुआ निधन

एक लंबे समय से चल रहे थे अस्वस्थ आवास पर ही ली अंतिम सांस

कछला गंगा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार बड़े पुत्र ने चिता को दी मुखाग्नि

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान( बदायूं) नगर के मोहल्ला बजरिया निवासी समाजसेवी तथा नगर पालिका परिषद सहसवान मैं सेवा काल के दौरान अपनी शर्तों पर नौकरी करने के चलते हुए विवाद के उपरांत सेवा से त्यागपत्र देने वाले नरेश चांडक पुत्र आत्म चरण चांडक 75 वर्ष का पैतृक आवास पर निधन हो गया वह काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे उनके बड़े पुत्र अंकित चाणक ने कछला गंगा घाट पर अपने पिता की चिता को मुख अग्नि दी।

मृतक नरेश चांडक जी का फोटो

नगर के मोहल्ला बजरिया निवासी समाजसेवी नरेश चांडक नगर पालिका परिषद सहसवान में वसूली कार्यालय में बाबू पद पर तैनात थे परंतु अपनी शर्तों पर नौकरी करने की दृढ़ शक्ति रखने के कारण तत्कालीन अधिशासी अधिकारी से उनका विवाद हो गया और उन्होंने अपनी सेवा से त्यागपत्र दे दिया त्यागपत्र देने के उपरांत नरेश चांडक कासगंज जाकर रहने लगे जहां उनकी पत्नी शिक्षा विभाग में अध्यापिका थी उनके साथ रहकर उन्होंने समाज सेवा करने के कार्यों में बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लेने लगे तथा हिंदू समाज को जागृत करने के कार्यों में भी रुचि लेने लगे उनके दो पुत्र बड़े पुत्र अंकित चांडक जो बरेली मैं तथा आकाश चांडक बदायूं में शिक्षा के क्षेत्र में लगे हुए हैं । दो दशक कासगंज जनपद में रहने के उपरांत श्री नरेश चांडक सहसवान अपने पैतृक आवास पर आकर रहने लगे।

श्री चांडक एक लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे थे रविवार को अपराह्न में उन्होंने अपने पैतृक आवास पर अंतिम सांस ली उनके निधन की जानकारी मिलते ही उनके शुभचिंतक भारी तादाद में उनके आवास पर उमड पड़े तथा उनके शब पर लोगों ने पुष्प अर्पित किए तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतृप्त परिजनों को दुख की घड़ी में ईश्वर से धैर्य धारण रखे जाने के लिए प्रार्थना की श्री नरेश चांडक के शब को परिजन कछला गंगा घाट लेकर गए जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया उनके बड़े पुत्र अंकित चाणक ने चिता को मुखाग्नि दी।

उनकी शब यात्रा में अनुज महेश्वरी सौरभ महेश्वरी रामेश्वर दयाल रंजीत कौशिक छोटू योगेश महेश्वरी भावेश चांडक संजीव चांडक सहित भारी तादाद में समाज एवं संभ्रांत लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *