Realme Narzo 60 5G का 100MP कैमरा और दमदार फीचर्स के साथ नया टीजर जारी

हर मोबाइल कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच करती रहती है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले…

हर मोबाइल कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच करती रहती है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि Realme Narzo 60 Series को अगले सप्ताह 26 जून को लॉन्च किया जाएगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर फोन की लॉन्च डेट के साथ-साथ अहम फीचर्स भी रिवील हुए हैं। कंपनी ने इस फोन का नया टीजर जारी किया है, जिसमें फोन का बैक पैनल देखा जा सकता है।

इतना ही नहीं इसके बैक पैनल में लेदर पैक और 100MP का सेंसर देखने को मिलेगा, जो दर्शाता है कि यह फोन 100MP कैमरा के साथ आएगा। इससे पहले जारी टीजर में फोन में कर्व्ड डिस्प्ले और 1TB स्टोरेज दिए जाने की बात कही गई है।

जानिए Narzo 60 5G कहा किया गया जारी

आपको बताते चले कि Realme Narzo 60 को कुछ दिन पहले Bluetooh SIG सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया था। फोन के नए टीजर वीडियो में सर्कुलर रिंग वाला कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलता है। इसमें दिए गए कैमरा सेटअप पर 100MP लिखा है। फोन के फ्रंट में कर्व्ड AMOLED FHD+ डिस्प्ले जिया जा सकता है। साथ ही, इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।

ये भी पढ़े – स्मार्टफोन

जानिए कैसे है फीचर्स

अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो Realme Narzo 60 Series में दो स्मार्टफोन- Narzo 60 5G और Narzo 60 Pro 5G पेश हो सकते हैं। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 6.43 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। रियलमी का यह अपकमिंग फोन MediaTek Dimensity 6020 SoC पर काम करेगा। इसमें 5000mAh की बैटरी और 33W USB Type C चार्जिंग फीचर मिल सकता है।

Read More : Web Series: दरवाजा बंद करके अकेले में देखे यह वेब सीरीज

जानिए कैसा है कैमरा सेटअप

अगर हम इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI पर काम करेगा। बाद में इसमें Android 14 का अपग्रेड मिल सकता है। फोन 8GB RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकेगा। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है.

कैसा है डिस्प्ले ऑप्शन

अगर हम इसके डिस्प्ले की बात करें तो इस सीरीज के Realme Narzo 60 Pro के बारे में फिलहाल कोई डिटेल लीक नहीं हुई है। इस फोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोन के अन्य फीचर्स Narzo 60 5G की तरह हो सकते हैं। रियलमी की यह अपकमिंग सीरीज Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *