Rajya Sabha election notification issued रिक्तियों में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, परषोत्तम रूपाला, डॉ एल मुरुगन, राजीव चंद्रशेखर सहित नौ केंद्रीय मंत्रियों की सीटें भी शामिल हैं।
15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना आज जारी हो गई। नामांकन आज से इस महीने की 15 तारीख तक दाखिल किये जा सकेंगे और मतदान 27 फरवरी को होगा।
Rajya Sabha election notification issued कहां कितनी है सीटें
उत्तर प्रदेश से 10 सीटें, महाराष्ट्र और बिहार से छह-छह सीटें, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश से पांच-पांच सीटें, गुजरात और कर्नाटक से चार-चार सीटें, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और ओडिशा से तीन-तीन सीटें और एक-एक सीट उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में चुनाव होंगे। कहीं ऐसा न होआपका मकान आपके हाथ से निकल जाये,जानले क्या है 12 साल वाला कानून?
Rajya Sabha election notification issued कई दिग्गजों का कार्यकाल हो रहा समाप्त
राज्यसभा से रिटायर हो रहे सांसदों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सांसद और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित मौजूदा पदाधिकारियों का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त हो जाएगा। रिक्तियों में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, परषोत्तम रूपाला, डॉ एल मुरुगन, राजीव चंद्रशेखर सहित नौ केंद्रीय मंत्रियों की सीटें भी शामिल हैं। वहीं, डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने विधायक चुने जाने के बाद राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था।
अप्रैल में सेवानिवृत्त होने वाले अन्य लोगों में बीजद सदस्य प्रशांत नंदा और अमर पटनायक (ओडिशा), भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी (उत्तराखंड) और गुजरात से कांग्रेस सदस्य नाराणभाई राठवा और अमी याग्निक शामिल हैं।
Rajya Sabha election notification issued नामांकन की प्रक्रिया
राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन-2024 के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू हो गयी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 फरवरी 2024 तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक विधानसभा में जमा किए जा सकते हैं।
रिटर्निंग ऑफिसर और उनकी अनुपस्थिति में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नामांकन पत्र स्वीकार करेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 फरवरी को होगी। अभ्यर्थी 20 फरवरी तक नाम वापस ले सकेंगे। आवश्यक होने पर मतदान 27 फरवरी को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। मतगणना इसी दिन सायं 5 बजे से होगी। चुनाव प्रक्रिया 29 फरवरी से पूर्व सम्पन्न कर ली जाएगी।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com