पटना । Rajeev Ranjan : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आतंकवाद और पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के खिलाफ कोई भी आतंकी हमला हुआ तो उसका माकूल जवाब दिया जाएगा।
शहीद केवल नाम नहीं, एक विचारधारा हैं: Rajiv Vashisht
पीएम मोदी के संबोधन पर जदयू के प्रवक्ता Rajeev Ranjan ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कल दुनिया ने 21वीं सदी के भारत की दहाड़ देखी है। पीएम मोदी के संदेश को पूरी दुनिया ने गंभीरता के साथ सुना है। साफ-साफ संदेश है कि आतंकवाद के साथ बातें नहीं हो सकती हैं। आतंकवाद और व्यापार साथ नहीं चल सकते। आतंकवाद जब तक खत्म नहीं होगा तब तक न कोई बातें होंगी और न व्यापार होगा।
Rajeev Ranjan ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह साफ संदेश दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कह दिया कि किसी अन्य राष्ट्र की मध्यस्थता कबूल नहीं है। जम्मू-कश्मीर को लेकर बात होगी तो केवल पाक अधिकृत कश्मीर के भारत में लेने के सवाल पर बातचीत होगी। बात होगी तो आतंकवाद कैसे खत्म हो, इस पर बात होगी।
उन्होंने कहा कि भारत ने साफ संदेश दे दिया है कि अगर पाकिस्तान आतंकी घटनाओं को नहीं रोकता है तो इससे भी बड़े और बुरे परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। दुनिया ने इसे देखा भी है। 72 घंटे में भारत ने उनके कई एयरबेस नष्ट कर दिए हैं।
इससे पहले, एक बड़े आतंकवादी ठिकाने को भी नष्ट कर दिया गया था। इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं। सैन्य प्रतिष्ठानों को ध्वस्त कर दिया गया।
Rajeev Ranjan दुनिया ने 21वीं सदी के भारत की दहाड़ देखी है
राजीव रंजन ने कहा कि पाकिस्तान ने ट्रेलर देख लिया है, वह नहीं सुधरता है तो अब भारत पूरी फीचर फिल्म भी दिखाएगा। विपक्ष के द्वारा डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर की जा रही राजनीति पर उन्होंने कहा कि विपक्ष को बेसुरे राग अलापने की आदत है, जिससे वह खुद को बचा नहीं पाते हैं। इस देश की परंपरा है कि युद्ध जैसे हालात में पूरा देश एकजुट होकर मुकाबला करता है। ऐसे में कुछ नेताओं के बयान दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
Author Profile

Latest entries
uttar pradeshJune 20, 2025CM Yogi का विपक्ष पर हमला, बोले- विकास के नाम पर ये लोग ‘डी कंपनी’ पालते थे
NationalJune 20, 2025BJP-RSS नहीं चाहते कि भारत का गरीब बच्चा अंग्रेजी सीखे : Rahul Gandhi
NationalJune 20, 2025अफ्रीकी देश गिनी में दौड़ेगा बिहार में बना रेल इंजन, PM Modi ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
NationalJune 20, 2025हमारे लिए ‘सबका साथ, सबका विकास’, लेकिन विपक्ष कहता है ‘परिवार का साथ, परिवार का विकास’: PM Modi