Trending News

Railway station का नाम ऐसा जिसे आप पढ़ते पढ़ते थक जाओगे

आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे Railway station के बारे में जिन में से एक का नाम सबसे लम्बा और दूसरे का नाम सबसे छोटा है द्य आइये जानते हैं इसके बारे में

Read More All Railways Station

Railway station कभी ना कभी आपने ट्रेन की यात्रा जरूर की होगी

अगर आपका अक्सर ट्रेन से आना जाना होता है तो क्या कभी रेलवे स्टेशनों के नाम पर गौर किया है किया भी होगा तो शायद आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्हें प्लेटफॉर्म पर लगे नाम को देखकर हंसी आ गई होगी कई स्टेशनों के नाम ऐसे हैं दो मिनट तो उन्हें समझने में ही लग जाता है अब एक बात बताइए अपनी यात्रा में आपने सबसे लंबे नाम वाला कौन सा रेलवे स्‍टेशन देखा या सुना है

 

 

 

आज हम आपको सबसे लंबे और सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे इस स्टेशन का नाम सुन आप यही कहेंगे ये कैसा नाम है ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया जी हां ओडिशा में एक ऐसा स्‍टेशन है जिसके नाम को देश के सबसे छोटे रेलवे स्टेशनों में बताया जाता हैण चलिए आपको इस स्टेशन के बारे में बताते हैं

 

ये है दुनिया का सबसे लंबे नाम वाला Railway station

इस वक्त दुनिया में सबसे लंबा रेलवे स्टेशन नाम का दर्जा वेल्स के पास है जिसका नाम  Llanfairpwllgwyngyllgogerychwyrndrobwllllantysiliogogogoch रेलवे स्टेशन है जिसमें कुल 58 अक्षर हैं इसे पढ़ने के लिए लोगों की जुबान लड़खड़ाने लगती है लोग समझ भी नहीं पाते हैं कि आखिर इसे कैसे पुकारा जाए इसके अलावा अगर भारत की बात कि जाए तो आंध्र प्रदेश में स्थित वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा रेलवे स्टेशन सबसे लंबे रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता था नाम में कभी कभी ष्श्रीष् प्रीफिक्स जोड़ दिया जाता है जिससे यह तीन अक्षर और भी लंबा हो जाता है

 

2 अक्षर में ही सिमट जाता है Railway station ये नाम

अब अगर देश के सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन की बात करें तो वह ओडिशा में स्थित है ​ओडिशा के इस स्टेशन का नाम है IB शायद इसे सुनने के बाद आप यही सोच रहे होंगे इंटेलीजेंस ब्‍यूरो लेकिन नहीं इसे इस नाम से नहीं जाना जाता ओडिशा के इस स्टेशन का नाम ही IBयानी ईब है इस नाम को भारत के सभी रेलवे स्टेशनों में सबसे छोटे नाम से जाना जाता है कुछ समय पहले रेल मंत्रालय ने खुद इस बात की जानकारी दी थी

 

PM Kisan

​कैसे पड़ा था ये नाम Railway station

इस रेलवे का नाम ईब नदी के नाम पर रखा गया है ईब नदी महानदी की एक सहायक नदी है जो छत्तीसगढ़ व ओडिशा राज्य में बहती है छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिले के पंड्रापाठ गांव के पास की पहाड़ियों में 762 मीटर की ऊंचाई पर इसका उद्गम हुआ था ये छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले और ओडिशा राज्य के झारसुगुड़ा व सुंदरगढ़ जिले से होकर जाती है और हीराकुद बांध में जाकर मिल जाती है

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button