चंडीगढ़- पंजाब को रंगला पंजाब बनाने और नशे को जड़ से खतम करने को लेकर पंजाब सरकार सख्त कदम उठा रही है। वहीं, Punjab police ने अब नशा तस्करों से निपटने के लिए एक नई स्ट्रेटजी बनाई है। इसी के साथ थानों में मुंशी का कार्यकाल दो साल करने का फैसला लिया गया है।
Punjab Police के 12 कर्मी निलंबित किया, विभागीय जांच की शुरू
Punjab police डीजीपी गौरव यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा सभी जिलों की मैपिंग की जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि वहां किस तरह की ड्रग्स उपलब्ध हैं और उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा सके। सभी अधिकारियों को विशेष लक्ष्य दिए जाएंगे, जिनके आधार पर एसएसपी और एसएचओ की कार्यक्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा।
Punjab police हमारा मुख्य लक्ष्य ड्रग सप्लायर्स पर रहेगा
उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य ड्रग सप्लायर्स पर रहेगा, जबकि नशा पीड़ितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री के निर्देश पर निर्णय लिया गया है कि थानों के मुंशी का कार्यकाल दो साल का होगा, जिसके बाद उन्हें रोटेट किया जाएगा।
गौरव यादव ने कहा कि पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई व वहां के तस्करों को नुकसान हुआ है। ऐसे में अब पाकिस्तान में पंजाब में अशांति फैलाकर यहां की भाईचारक सांझ को खराब करने की कोशिश कर रहा है।