बठिंडा: Punjab Police : पटियाला में सेना के कर्नल और उसके बेटे से मारपीट के मामले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
Punjab Police ने KZF आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, 3 लोग गिरफ्तार
घटना में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है बता दें कि सेना के कर्नल और उसके बेटे की पिटाई की पूरी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई थी। इस मामले में परिजनों ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। दरअसल, ये पूरा विवाद पार्किंग को लेकर शुरू हुआ, जिसके बाद आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने सेना के कर्नल और उनके बेटे की जमकर पिटाई की।
Punjab Police सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए गए
एसएसपी नानक सिंह ने बताया कि सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जांच 45 दिनों के भीतर पूरी हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हम सैन्य अधिकारी के मामले में माफी मांगते हैं। हम सेना का पूरा सम्मान करते हैं।