Punjab News पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों द्वारा लगाए जा रहे धरने को लेकर किसान नेताओं के साथ मीटिंग की।
Punjab News चंडीगढ़ में शुक्रवार को हुई इस मीटिंग के बाद उन्होंने ने एक प्रैसवार्ता करके बताया कि काफी अच्छे माहौल में किसान नेताओं के साथ मीटिंग हुई है।
Panjab:बिना नक्शे बन रही कमर्शियल इमारतों को कसा शिकंजा
Punjab News उन्होंने कहा कि कोई जीत या हार की लड़ाई नहीं है।

गन्ने की मांग को ध्यान में रखते किसानों से वादा किया गया है कि कुछ दिनों में गन्ने का सबसे ज्यादा रेट मिलेगा। सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब को देश में सबसे ज्यादा गन्ने का रेट मिलेगा।
Punjab News उन्होंने साथ में जोड़ा कि सारे मसले मेरे ध्यान में हैं।

आगामी दिनों में गन्ना काश्तकारों को खुशखबरी दी जाएगी। इस बैठक दौरान किसानों ने भरोसा दिलाया कि नेशनल हाईवे से धरना उठा लिया जाएगा। भगवंत मान ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने शुगर मिलों को 700 करोड़ रुपए दिए हैं।
हमारे पास 16 शुगर मिल हैं
जिनमें से केवल मिले ऐसी जिन्होंने किसानों का पैसा देना है। 14 शूगर मिलों का बकाया शून्य है। इनमें से एक धूरी शुगर मिल और दूसरी फगवाड़ा शुगर मिल ने बकाया देना है। इन शुगर मिलों के मालिकों की प्रॉपर्टी अटैच कर ली गई है। शीघ्र ही इन्हें बेचकर किसानों का पैसा दे दिया जाएगा।