Punjab किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने शुक्रवार रात 12 बजे से खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन शुरू कर दिया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने कहा कि अस्पताल में भी उनका अनशन जारी था।
Punjab सरकार पर केंद्र के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया और किसानों के हक की मांग की। डल्लेवाल ने एमएसपी मिलने से पंजाब के जल संकट को दूर होने की बात कही।
सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि शनिवार को खनौरी में मोर्चे की बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।
Punjabअस्पताल से बाहर आते ही डल्लेवाल ने कहा कि जांच तो सिर्फ बहाना था।
सरकार उनका आंदोलन खत्म करना चाहती थी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में उनका किसी तरह का कोई टेस्ट नहीं किया गया। ब्लड प्रेशर तक चेक नहीं किया गया।
:डल्लेवाल को अनशन से पहले ही पुलिस ने उठाया, किसानों में रोष
डल्लेवाल ने Punjab सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मान सरकार ने केंद्र के साथ भाईचारा निभाया है। एक तरफ मुख्यमंत्री कहते हैं कि वे पंजाब के हितैषी हैं,
लेकिन दूसरी तरफ केंद्र के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। डल्लेवाल ने साफ किया कि किसान अपने हक हर हाल में लेकर रहेंगे। किसान एमएसपी की मांग कर रहे हैं।
Punjabएमएसपी मिलने से किसान धान की बजाए दूसरी फसलों को पैदा करेगा।
इससे पंजाब का जल संकट भी दूर होगा। यदि किसान समर्थ होगा, तभी देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
डल्लेवाल ने कहा कि अस्पताल में डाॅक्टर उनसे अनशन तोड़ने को कहते थे लेकिन वे उनकी बात नहीं माने। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संसद में निजी सदस्य बिल लाने की बात की थी, अब उस पर अमल करना चाहिए। साथ ही किसान मजदूर का मुद्दा संसद में उठाना चाहिए।
डल्लेवाल को लेने लुधियाना पहुंचे सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि शनिवार को खनौरी में मोर्चे की बैठक होगी। इसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। छह दिसंबर का दिल्ली कूच भी तय है।
पंधेर ने कहा कि उनका Punjab सरकार से कोई मतभेद नहीं था। लड़ाई केंद्र से भी लेकिन पंजाब सरकार ने बेवजह टांग अड़ाई है।
संसद के बाहर कांग्रेसी सांसदों के प्रदर्शन पर पंधेर ने कहा कि कांग्रेसी नेता विरोध की तख्तियां लेकर खड़े थे, लेकिन जैसे ही जेपी नड्डा सामने आए, तख्तियां पीछे कर लीं। इससे इनके दोगले चेहरे साफ नजर आ रहे हैं।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com