Punjab By Election Result:पंजाब के सबसे कम उम्र के विधायक बने डॉ. इशांक चब्बेवाल

Punjab By Election Result आज पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हुए हैं, जिसमें चब्बेवाल सीट पर आम आदमी पार्टी…

Punjab By Election Result:पंजाब के सबसे कम उम्र के विधायक बने डॉ. इशांक चब्बेवाल

Punjab By Election Result आज पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हुए हैं, जिसमें चब्बेवाल सीट पर आम आदमी पार्टी के डॉ. इशांक चब्बेवाल ने भारी मतों से जीत दर्ज की।

 

डॉ. इशांक अपने पिता सांसद डॉक्टर राजकुमार के पदचिन्हों पर चलते हुए चब्बेवाल विधानसभा सीट पर विधायक चुने गए हैं। मतगणना की शुरुआत से ही इशांक बढ़त बनाए हुए थे।

 

Punjab By Election Result डॉ. इशांक को 50 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं।

खास बात यह है कि उन्होंने करीब 30 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। डॉ. इशांक ने एकतरफा जीत हासिल की है। आप के डॉ. इशांक को 51753 वोट मिले हैं। कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत को 23171 और भाजपा उम्मीदवार सोहन को 8667 मत मिले हैं।

 

चब्बेवाल सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए डॉ. इशांक कुमार 31 साल के हैं और पंजाब के सबसे कम उम्र के विधायक होंगे। इशांक एमडी रेडियोलॉजी के फाइनल सेमेस्टर के छात्र हैं।

अपने पिता सांसद डॉक्टर राजकुमार के पदचिन्हों पर चलते हुए पहले रेडियोलॉजी में अपना प्रोफेशन बनाने की ओर अग्रसर थे। अब राजनीति में भी उनके पदचिन्हों पर चलते हुए चब्बेवाल विधानसभा सीट,

जिसे उनके पिता ने ही इस्तीफा देकर खाली किया था। इशांक ने इस जीत के साथ हलके में अपने परिवार की सियासत को कायम रखा है। इशांक अपने पिता के साथ पिछले लगभग 8-10 साल से राजनीति में सक्रिय रहे हैं और पिता की चुनावी मुहिम में लगातार भाग लेते रहे हैं।
विज्ञापन

Punjab Lok Sabha Election Result 2024 : पंजाब की इन सीटों पर जानिए किसकी हुई जीत और किसकी हुई हार

 

Punjab By Election Result डॉ. इशांक होशियारपुर से आम आदमी पार्टी के सांसद डॉ. राजकुमार के बेटे हैं।

आम आदमी पार्टी ने डॉ. इशांक को चब्बेवाल हलके में पिता की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव मैदान में उतरा था। राजकुमार चब्बेवाल हलका चब्बेवाल से ही वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़े थे और विधायक बने थे।

इसके बाद वह कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हो गए थे। लोकसभा चुनाव में उन्होंने होशियारपुर सीट से चुनाव लड़ा और जीतकर संसद पहुंचे। इसके बाद इस सीट पर आप ने बेटे इशांक पर ही भरोसा जताया और इशांक भी भरोसे पर खरे उतरे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *