Punjab Lok Sabha Election Result 2024 : जैसा की आप सभी जानते है कि 4 जून पॉलिटिक्स के लिए सबसे बड़ा दिन था वहीँ आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे पंजाब चुनाव की जी हाँ पंजाब लोकसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया है. यहां से कांग्रेस ने 13 में से सात सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं आम आदमी पार्टी को तीन सीटें मिली हैं. इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल के हाथ भी एक सीट लगी है, जबकि दो सीट निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती हैं. वहीं बीजेपी का पंजाब में सूपड़ा साफ हो गया है.
Punjab Lok Sabha Election : आपको बताते चले कि पंजाब की जालंधर सीट राज्य की सबसे हॉट सीट थी. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के प्रत्याशी थे. वहीं उन्होंने जालंधर सीट से 1,75, 993 वोटों से जीत हासिल की है. उनके खिलाफ बीजेपी ने सुशील कुमार रिंकू को टिकट दिया था, जबकि आम आदमी पार्टी की तरफ से यहां से पवन कुमार टीनू चुनावी मैदान में थे.
Punjab Lok Sabha Election : वहीँ दूसरी ओर पंजाब की बठिंडा सीट भी चर्चाओं में रही और अब यहां से शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर ने जीत दर्ज कर ली है. कौर ने बठिंडा से 49, 656 वोटों से जीत हासिल की है. यहां उनका मुकाबला परमपाल सिंह सिद्धू से था.
Punjab Lok Sabha Election : इतना ही नहीं चंडीगढ़ लोकसभा सीट भी वीआईपी सीटों में शामिल है. यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता मनीष तिवारी ने चुनावी मुकाबला जीत लिया है. तिवारी ने बीजेपी के संजय टंडन को इस चुनाव में मात दे दी है.
पंजाब की खडूर साहिब सीट भी इस बार चर्चाओं में है. क्योंकि यहां से खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने चुनाव जीत लिया है. अमृतपाल को 1,97,120 मतों से जीत मिली है. वहीं इस सीट से कांग्रेस की तरफ से कुलबीर सिंह जीरा चुनावी मैदान में थे. वहीं शिअद ने यहां से विरसा वल्टोहा चुनाव लड़ रहे थे.
Punjab Lok Sabha Election
Xiaomi, Samsung, Realme, Oneplus, Oppo, Vivo के ये स्मार्टफोन दे रहे दमदार फीचर्स
Author Profile

Latest entries
entertainmentJuly 13, 2025Dance Video : लटक जईब’ गाने में खेसारी और आकांक्षा पुरी की हॉट केमिस्ट्री, पानी में मचाया तहलका
entertainmentJuly 13, 2025Dance Video : खेसारी लाल और काजल राघवानी का धमाकेदार गाना कर रहा धमाल, फैंस हुए दीवाने
uttarakhandJuly 13, 2025Uttarakhand Weather News : उत्तराखंड में मौसम का बदला मिजाज, बागेश्वर से नैनीताल तक भारी बारिश की चेतावनी
HaryanaJuly 13, 2025Haryana Weather Update : आज सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, हरियाणा में फिर झमाझम बारिश की संभावना