चंडीगढ़। पंजाब Punjab Assembly में बजट पर बहस के लिए स्पीकर कुलतार संधवा द्वारा अधिक समय नहीं दिए जाने को लेकर कांग्रेस के विधायकों ने हंगामा किया।
Punjab Assembly कांग्रेस के प्रदेश प्रधान व गिद्दड़बाहा के विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग द्वारा अधिक समय मांगने की मांग और वेल में आने के बाद बढ़ते शोर.शराबे के बीच स्पीकर ने कांग्रेस के 9 विधायकों को नेम कर मार्शल को उन्हें सदन से बाहर छोड़ कर आने का आदेश दे दिया। इस दौरान स्पीकर को सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित भी करनी पड़ी। इस दौरान राजा वडिंग और प्रताप सिंह बाजवा के बीच भी हल्की बहस हुई।
Punjab Assembly में भोजनावकाश के बाद जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो राजा वड़िंग बोल रहे थे।
स्पीकर की ओर से कांग्रेस को बजट पर बोलने के लिए 28 मिनट का समय दिया था। जिसमें अधिकांश समय विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ले चुके थे। वड़िंग ने अधिक समय मांगा तो जिसे स्पीकर ने अस्वीकार कर दिया। जिससे नाराज होकर वडिंग वेल में आ गए। बाजवा ने भी स्पीकर को बिजनेस एजवायजरी कमेटी में हुए फैसले का हवाला देते हुए अधिक समय देने की मांग रखी।
Punjab Assembly कांग्रेस के विधायक अपनी.अपनी सीटों पर खड़े होकर स्पीकर पर दबाव बनाने लगे।
बढ़ते शोर.शराबे के बीच स्पीकर ने संदीप जाखड़ को छोड़ कर सदन में मौजूद सभी 9 विधायकों को सस्पेंड ;नेमद्ध करते हुए मार्शल को उन्हें सदन से बाहर ले जाने का आदेश दिया और सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया। इस दौरान वड़िंग और बाजवा के बीच हल्की बहस भी हुई। मार्शल के आने के साथ ही कांग्रेस दो हिस्सों में बंटी नजर आई।
प्रताप सिंह बाजवा राणा गुरजीत सिंह डॉ राजकुमार चब्बेवाल सुखबिंदर सिंह सरकारिया जूनियर अवतार हैनरी हरदेव लाडी मार्शल कार्यवाही से पहले ही Punjab Assembly से बाहर चले गए। जबकि राजा वड़िंग सदन में ही अड़ गए। वह कभी वेल में बैठ जाए तो कभी अपनी सीट पर। उसके साथ विधायक चौधरी विक्रमजीत सिंह और बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा थे। मार्शल द्वारा बार.बार समझाने के बावजूद वड़िंग अपनी सीट से नहीं उठे।
इस दौरान सदन की कार्यवाही पुन शुरू हो गई। जबकि वड़िग सदन में ही डटे हुए थे। जिस पर स्पीकर ने मार्शल को उन्हें सदन से बाहर ले जाने के लिए कहा। इस दौरान वड़िंग मार्शल से यह कहते हुए भी सुने गए कि कभी उनका समय भी आएगा। मार्शल बाद में राजा वड़िंग को धकेल कर सदन के बाहर ले गई। Punjab Assembly के बाहर राजा वड़िंग ने कहा कि सरकार धक्केशाही पर उतर आई है। सदन में वह बजट पर बहस ही कर रहे थे लेकिन स्पीकर ने उन्हें समय नहीं दिया।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com