विधानसभा हसनपुर की ग्राम पंचायत सुतरी गुर्जरों वाली में हुआ PDA की पंचायत कार्यक्रम

विधानसभा हसनपुर की ग्राम पंचायत सुतरी गुर्जरों वाली में हुआ PDA  की पंचायत कार्यक्रम जनपद अमरोहा विधानसभा हसनपुर की ग्राम पंचायत सुतरी गुर्जरों वाली में…

विधानसभा हसनपुर की ग्राम पंचायत सुतरी गुर्जरों वाली में हुआ PDA  की पंचायत कार्यक्रम

जनपद अमरोहा विधानसभा हसनपुर की ग्राम पंचायत सुतरी गुर्जरों वाली में मलखान सिंह (पूर्व प्रधान )के आवास पर पी.ड़ी.ए.की जन पंचायत का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष मस्तराम यादव जी ने कहां की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने जो पी. डी.ए.बनाया है

 

जिसमें पिछड़े, दलित ,अल्पसंख्यकों की आवाज उठाने के लिए जो बीड़ा अध्यक्ष जी ने विधानसभा के हर सेक्टर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा संविधान में जो अधिकार हम सबको दिए गए हैं उन सबको जागरूक करने के लिए गांव गांव जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियां को लोगों को समझाया गया है। जिला महासचिव चंद्रपाल सिंह ने कहा कि संविधान में हमें अपना मत अधिकार देने का अधिकार दिया है जो कि प्रत्येक नागरिक अपना मत अधिकार देकर अपनी सरकार चुनता है ।इसलिए सरकार को भी जनता से किए गए वादे को निभाना चाहिए । जबकि भाजपा ऐसा नहीं कर रही है।

विधानसभा अध्यक्ष के कैसर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर गांव-गांव में जन पंचायत कार्यक्रम के माध्यम से पी.डी.ए.ड़ा से दलित, अल्पसंख्यकयको की आवाज उठाने के लिए विधानसभा के हर सेक्टर में जनता को समाजवादी पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचना है ।

PDA

अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष चौधरी कैसर प्रवेश ने की ,संचालन मलखान सिंह (पूर्व प्रधान )ने किया मौके पर जिला महासचिव चंद्रपाल सिंह ,लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष सलमान ,(प्रधान )प्रदेश सचिव अकील अहमद ,अरविंद कसाना ,आनंद गुर्जर सेक्टर अध्यक्ष, ब्रह्मपाल सिंह नागर ,जिला उपाध्यक्ष बाबी बाकरी ,वीर सिंह ,चमन सिंह गुर्जर ,राजेंद्र सिंह गुर्जर ,विवेक पटेल ,एडवोकेट विवेक पटेल, अरुण कुमार ,रामस्वरूप जाटव, विजय वीर सिंह ,आदि लोगों को उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *