Panjab News:PG के बाहर कंडोम से जाम हो गए सीवर मचा बबाल

Panjab News पंजाब के लुधियाना में एक अजीब मामला सामने आया है Panjab News यहां आए दिन सीवरेज जाम होने की समस्या आ रही है…

Panjab News

Panjab News पंजाब के लुधियाना में एक अजीब मामला सामने आया है

Panjab News यहां आए दिन सीवरेज जाम होने की समस्या आ रही है लोगों के आक्रोश को देखते हुए जब सीवर लाइन की सफाई हुई तो पता चला कि पूरी लाइन में कंडोम भरा पड़ा है इसकी वजह से लाइन चोक हो गई थी जानकारी हुई मोहल्ले के लोगों ने जमकर हंगामा किया उनका कहना था कि सीवर लाइन के पास पीजी में देह व्यापार चल रहा है और यहीं से इतने सारे कंडोम नालियों में डाले जा रहे हैं

 

Panjab News लुधियाना के वार्ड नंबर 20 का है यहां संजय गांधी कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने पीजी के बाहर हंगामा किया है

Panjab News
Panjab News

कहा   इस पीजी में रहने वाला युवक देह व्यापार करता है आए दिन इस पीजी में लड़कियां आती हैं और अनैतिक धंधे को अंजाम देती हैं दिन भर देह व्यापार का धंधा चलता है इस संबंध में कई बार स्थानीय पुलिस को भी शिकायत दी गई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है

 

TVS की इस बाइक में मिल रहा दमदार माइलेज और धांसू इंजन, जानिए कीमत

 

मोहल्ले में रहने वाले  ने बताया कि यहां गंदा काम हो रहा है इससे मोहल्ले में शरीफ लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है वहीं सीवर चोक होने की वजह से घर के अंदर भी दिक्कत होने लगी है   सीवर लाइन अक्सर जाम हो रही है अब उसकी सफाई कराई गई तो इसमें सैकड़ों कंडोम मिले हैं स्थानीय लोगों ने पुलिस पर भी इस धंधे में मिली भगत का आरोप लगाया कहा कि आए दिन यहां पुलिस मंड़राती रहती है

 

Panjab Newsपीजी में रहने वाले लड़के देर रात तक धमा चौकड़ी मचाते हैं

Panjab News
Panjab News

इससे यहां की शांति व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है हालांकि पीजी मालिक ने बताया कि उसने यह जगह किराए पर ली है यदि उनके पीजी में कोई अवैध गतिविधि हो रही है तो तत्काल खाली कराया जाएगा उधर सामाजिक कार्यकर्ता कमल ने इस मामले में पुलिस को तत्काल हस्तक्षेप करने को कहा है

panjab police

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *