Chief Minister Pilgrimage Yojana2023:पंजाब में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत CM ने दिखाई झंडी

Chief Minister Pilgrimage Yojana2023 मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत

Chief Minister Pilgrimage Yojana2023 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हाजिरी में देशभर के पवित्र स्थानों पर लोगों को लेकर जाने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत  श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना गुरु साहिब की शिक्षाओं और फलसफे के मुताबिक है जिन्होंने लोगों को आपसी.भाईचारे और अमन का संदेश दिया बड़ी संख्या में लोगों ने किसी न किसी कारण अब तक इन धार्मिक स्थानों के दर्शन नहीं किए

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

 

सीएम सिंह मान ने कहा कि श्रद्धालुओं को देश और राज्यभर के अलग.अलग धार्मिक स्थानों के दर्शन करवाने के लिए राज्य सरकार ने यह योजना शुरू की है मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अमृतसर से 300 श्रद्धालु जालंधर से 220 और धूरी से 500 से अधिक श्रद्धालु इस रेल गाड़ी के द्वारा श्री हजूर साहिब के दर्शनों के लिए जा रहे हैं आगामी तीन महीनों में 50 हजार से अधिक श्रद्धालु यह सुविधा हासिल करेंगे

 

 

इनमें से 13 हजार श्रद्धालु रेल गाड़ियों के द्वारा जाएंगे और हर एक आठ दिनों के बाद चलने वाली इन 13 रेल गाड़ियों में से हर एक गाड़ी में एक हजार यात्री जाएंगे बाकी श्रद्धालु बसों के द्वारा सफर करेंगे और रोजाना की दस बसें चलेंगी जिनमें से हर बस में 43 यात्री सवार होंगे किसी इमरजेंसी से निपटने के लिए इन यात्रियों के साथ डॉक्टरोंए वॉलंटियर्स और अधिकारियों की एक टीम भी सफर करेगी यात्रियों के पहुंचने से पहले सभी प्रबंधों के लिए अधिकारियों की एक टीम पहले भेजी गई है 75 साल से अधिक उम्र वालों को अपने साथ एक नौजवान को देखभाल के लिए लेकर जाने की इजाजत होगी

 

 

Chief Minister Pilgrimage Yojana2023 मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व अधीन दिल्ली सरकार ने शुरू की थी

Chief Minister Pilgrimage Yojana2023
Chief Minister Pilgrimage Yojana2023

उन्होंने कहा कि अब इस योजना को पंजाब में लागू किया गया है और नजदीकी धार्मिक स्थानों के लिए एसी बसें और दूर.दूराज के स्थानों के लिए रेल गाड़ियों की सुविधा दी गई है श्रद्धालुओं की यात्रा के लिए उनको एसी कमरे और खाने.पीने की वस्तुएं भी मुहैया की जाएंगी इन रेल गाड़ियों के द्वारा श्रद्धालु श्री हजूर साहिब और श्री पटना साहिब वारानसी मथुरा अजमेर शरीफ़ और अन्य स्थानों के दर्शन करेंगे

 

 

Chief Minister Pilgrimage Yojana2023 इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बसों के द्वारा श्रद्धालु

Chief Minister Pilgrimage Yojana2023
Chief Minister Pilgrimage Yojana2023

श्री अमृतसर साहिब श्री आनन्दपुर साहिब और श्री दमदमा साहिब वैष्णो देवी माता चिंतपुर्नी जी माता नैना देवी जी माता ज्वाला जी सालासर धाम खाटू श्याम जी और अन्य स्थानों के दर्शन करेंगे पंजाब एक धर्म.निरपेक्ष राज्य है जहां नफरत के अलावा अन्य हर एक तरह के बीज अंकुरित हो सकते हैं यह सांप्रदायिक सद्भावना आपसी.भाईचारे प्यार और अमन की धरती है एक और बेमिसाल पहल के अंतर्गत राज्य सरकार ने लोगों को अनाज की घर.घर सप्लाई की भी शुरुआत की है

Gippy Grewal:पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल के घर पर हुई फायरिंग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अपने संबोधन में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर लोगों को बधाई दी उन्होंने कहा कि उनकी सरकार महान गुरुओं के दिखाए रास्ते पर चलकर दिल्ली और पंजाब के लोगों की सेवा कर रही है आज उन लोगों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण योजना शुरू की जा रही है जो साधनों की कमी या किसी अन्य वजह से पवित्र तीर्थों की यात्रा नहीं कर सकते

 

Chief Minister Pilgrimage Yojana2023 दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अफसोस प्रकट किया

Chief Minister Pilgrimage Yojana2023
Chief Minister Pilgrimage Yojana2023

पिछले 75 सालों में कभी भी किसी सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए यह योजना शुरू नहीं की यह बड़े गर्व और संतुष्टी की बात है कि दिल्ली में अब तक 80000 से अधिक लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं इस योजना पर जो पैसा खर्च किया जा रहा है पिछली सरकारों द्वारा वही पैसा अपनी मौज.मस्ती पर खर्चा जाता था

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब स्वास्थ्य शिक्षा और अन्य हर क्षेत्र में क्रांति के नए युग की शुरुआत देख रहा है लोगों के मुफ्त इलाज के लिए आम आदमी क्लीनिक खोले गए हैं राज्य के 20000 स्कूलों की कायाकल्प की जा रही है और अब यह तीर्थ यात्रा योजना शुरू की गई है वह खुशकिस्मत हैं कि वह इस मुहिम का हिस्सा बनकर इस योजना की शुरुआत कर रहे हैं

Official Webside

Leave a Comment