PANJAB NEWS:नवजोत सिद्धू व प्रताप बाजवा के बीच चल रही खींचतान

PANJAB NEWS पंजाब में कांग्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पंजाब कांग्रेस में चल रही आपसी कलह खत्म होने का…

PANJAB NEWS

PANJAB NEWS पंजाब में कांग्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पंजाब कांग्रेस में चल रही आपसी कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही। बताया जा रहा है कि अब नवजोत सिद्धू व प्रताप बाजवा के बीच चल रही खींचतान का मामला अब हाईकमान तक पहुंच गया है। खबर तो यह भी मिली है कि उक्त मामला प्रियंका गांधी के ध्यान में भी लाया गया है जिसके बाद नैशनल कांग्रेस प्रैजीडैंट मल्लिकार्जुन खड़गे ने बाजवा सहित उन नेताओं के बयान की स्टेटमैंट दिल्ली मंगवाई है

 

PANJAB NEWS जिन्होंने सिद्धू के खिलाफ बयान जारी किए थे।

अब हाईकमान इन स्टेटमैंट्स की गहनता से जांच करेगी और यह जाना जाएगा कि बाजवा ने स्दिधू के खिलाफ क्या कहा था। दरअसल सिद्धू व बाजवा के बीच चल रहे विवाद का सख्त नोटिस लेने के साथ.साथ सीडब्ल्यूसी की मीटिंग भी बुलाई गई है जिसके बाद बड़ी कार्रवाई होने की संभावना जताई जा रही है।

 

 

PANJAB NEWS दरअसल बीते दिनों प्रताप बाजवा द्वारा नवजोत सिद्धू पर तीखा निशाना साधा गया

प्रताप बाजवा द्वारा दिए गए बयान का मामला अब हाईकमान तक पहुंच गया है। नैशनल प्रैजीडैंट मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मामले में सख्त नोटिस लिया है तथा बाजवा सहित अन्य नेताओंए जिन्होंने सिद्दू के विरुद्ध बयान जारी किए हैं की स्टेटमैंट को दिल्ली मंगवाया गया हैए ताकि इसकी गहनता से जांच की जा सके।

 

 

PANJAB NEWS इस संबंध में कांग्रेस नेता गौतम सेठ ने भी एक पत्र लिखते हुए हाईकमान से कहा है

पंजाब कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा वरिष्ठ और पूर्व पीसीसी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को निशाना बनाने वाली दुर्भाग्यपूर्ण अनचाही टिप्पणियां की जा रही हैं जिससे कि पार्टी को एक बड़ा नुक्सान हो रहा है। उन्होंने लिखा है कि पंजाब में प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता को पार्टी के लिए प्रचार करने का अधिकार है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज निहित स्वार्थ वाले कुछ नेता नवजोत सिंह सिद्धू को निशाना बना रहे हैं। गौतम सेठ ने राज्य में पार्टी के हितों को नुकसान पहुंचाने वाले इन नेताओं के खिलाफ आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

Samarindialower

Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स

Bajaj CT 125 X

Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स

Maruti Suzuki Dzire

Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *