OPPO A58 4G : हर मोबाइल कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच करती ही रहती है तो वहीँ आपको बताते चले कि Oppo A58 4G स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन को BIS सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है, जहां फोन के अहम फीचर्स सामने आए हैं।
Oppo A58 4G जल्द होगा लांच
आपको बताते चले कि Oppo A58 4G जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन को हाल ही में BIS सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। इससे पहले भी यह फोन कई और सर्टिफिकेशन साइट्स जैसे कि NBTC और FCC पर दिखा चुका है। फोन का मॉडल नंबर CPH2577 है। इसके अलावा इस बजट फोन को TUV Rheinland पर भी स्पॉट किया जा चुका है।
OPPO A58 4G : सर्टिफिकेशन साइट पर हुई इस स्मार्टफोन की लिस्टिंग
इतना ही नहीं भारतीय सर्टिफिकेशन साइट पर हुई लिस्टिंग दर्शाती है कि इसे जल्द भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है MySmartPrice ने ओप्पो के इस अपकमिंग बजट फोन की BIS लिस्टिंग रिवील की है, जिसमें फोन का मॉडल नंबर CPH2577 है, जो अन्य सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी दर्ज है।
ये भी पढ़े – स्मार्टफोन
जानिए कैसे है Oppo A58 5G के फीचर्स
अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.5 इंच का HD+ LCD स्क्रीन के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1612 x 720 पिक्सल है। इस फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और यह 96 प्रतिशत NTSC/100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट को सपोर्ट करता है। ओप्पो का यह फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर पर काम करता है।
Read More : Web Series: दरवाजा बंद करके अकेले में देखे यह वेब सीरीज
Reno 10 Pro Series की भारत में सेल शुरू
Oppo के हाल में लॉन्च हुए Reno 10 Pro Series की सेल आज से भारत में शुरू हो गई है। Reno 10 Pro की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये हैं, जबकि Reno 10 Pro+ 5G की शुरुआती कीमत 54,999 रुपये है। ओप्पो के इस फोन को कंपनी अपने आधिकारिक स्टोरे के साथ फ्लिपकार्ट से सेल के लिए उपलब्ध करा रही है। पहली सेल में ग्राहकों को इस फोन की खरीद पर 4,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।